ETV Bharat / state

जमीन विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार - जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद

आगरा में थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार्ग में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली छत पर सो रहे एक युवक को लग गयी.

etv bharat
जमीन विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:40 PM IST

आगरा: जिले के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार्ग में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली छत पर सो रहे एक युवक को लग गयी. इस वारदात में वह घायल हो गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अमन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि, सौरभ पुत्र सुभाष कुशवाहा निवासी मोहल्ला मार कस्बा थाना पिनाहट ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी दादी स्वर्गीय बैजंती देवी ने उसके और उसके भाई सुनील के नाम पर कुछ वर्ष पूर्व 12 बीघा जमीन कर दी गई थी, जिसे लेकर परिवार का ही अमन उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय बटेलाल निवासी मोहल्ला मार पिनाहट से जमीनी रंजिश चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी बोले, जनशिकायतों का निस्तारण तेजी से होगा

जमीनी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर रात पिता सुभाष मकान के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे कि तभी अमन उर्फ छोटू अपने साथी मुकुल उर्फ मोनू जोशी पुत्र मुकेश जोशी एक अज्ञात युवक के साथ आया और गाली- गलौज करने लगा. भाई गोविंद ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग तीनों लोगों ने जमकर उसके साथ मारपीट की. बाद में मुकुल जोशी ने हाथ में तमंचा लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.

इस घटना में पिता और भाई बाल-बाल बच गए. मगर तमंचे की गोली छत पर सो रहे पड़ोसी युवक निक्की की पैर की जांग को छूते हुए निकल गयी. गोली लगने से वह घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग एकत्रित हो गए. लोगों को इकट्ठा होते देख तीनों दबंग जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने निक्की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी अमन उर्फ छोटू एवं मुकुल जोशी के खिलाफ धारा 307,323,504,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार्ग में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली छत पर सो रहे एक युवक को लग गयी. इस वारदात में वह घायल हो गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अमन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि, सौरभ पुत्र सुभाष कुशवाहा निवासी मोहल्ला मार कस्बा थाना पिनाहट ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी दादी स्वर्गीय बैजंती देवी ने उसके और उसके भाई सुनील के नाम पर कुछ वर्ष पूर्व 12 बीघा जमीन कर दी गई थी, जिसे लेकर परिवार का ही अमन उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय बटेलाल निवासी मोहल्ला मार पिनाहट से जमीनी रंजिश चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी बोले, जनशिकायतों का निस्तारण तेजी से होगा

जमीनी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर रात पिता सुभाष मकान के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे कि तभी अमन उर्फ छोटू अपने साथी मुकुल उर्फ मोनू जोशी पुत्र मुकेश जोशी एक अज्ञात युवक के साथ आया और गाली- गलौज करने लगा. भाई गोविंद ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग तीनों लोगों ने जमकर उसके साथ मारपीट की. बाद में मुकुल जोशी ने हाथ में तमंचा लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.

इस घटना में पिता और भाई बाल-बाल बच गए. मगर तमंचे की गोली छत पर सो रहे पड़ोसी युवक निक्की की पैर की जांग को छूते हुए निकल गयी. गोली लगने से वह घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग एकत्रित हो गए. लोगों को इकट्ठा होते देख तीनों दबंग जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने निक्की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी अमन उर्फ छोटू एवं मुकुल जोशी के खिलाफ धारा 307,323,504,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.