आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर गोली चल गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गज्जू गांव का है. भागूपुर गांव के कुबेरपुर मजरा निवासी सुनील कुमार(35) मंगलवार की दोपहर गढ़ी गज्जू गांव स्थित खेत जा रहा था. तभी अज्ञात बदमाशों ने सुनील के पैर में गोली मार दी. माना जा रहा है कि विवाद की वजह जमीनी रंजिश है. फिलहाल घायल अवस्था में सुनील को आगरा के ट्रांस यमुना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
यह भी पढ़ें- डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी