आगराः जिले के नगला पद्मा में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. थाना सदर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन जूता फैक्ट्री पूरी तरह खाक हो गई. वहीं, जूता फैक्ट्री के ऊपर मॉल और जिम भी आग की चपेट में आ गए. मॉल में लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
दरअसल, मनोज कुमार और धर्मेश दोनों भाई मिलकर नगला पद्मा में जूते की फैक्ट्री चलाते थे. वहीं, फैक्ट्री के ऊपर मॉल बना हुआ था. मॉल के संचालक सोनू चाहर हैं. मॉल के ऊपर तीसरे हिस्से में रवि कुमार जिम चलाते हैं. सोमवार की सुबह रवि कुमार के जिम को खोलने के लिए कुछ युवा पहुंचे तो उन्होंने फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा. देखते ही देखते फैक्ट्री ने विकराल आग का रूप ले लिया.
पढ़ेंः मथुरा : शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
फैक्ट्री संचालक मनोज कुमार ने बताया है कि उनकी फैक्ट्री के पीछे खिड़की लगी हुई थी जिसका शीशा टूटा हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी व्यक्ति के द्वारा पीछे से आग लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन उनकी आंखों के सामने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री खाक हो गई. फैक्ट्री में 50 से 60 लाख रुपये का जूता बनाने वाला सामान रखा हुआ था.
वहीं, मॉल संचालक सोनू चाहर ने बताया है कि उनके मॉल में भी लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. तीसरे हिस्से में बनी जिम भी आग की चपेट में आ गई और उसमें भी काफी नुकसान हो गया है. इस प्रकार पूरी बिल्डिंग में आग ने तांडव मचाया. फैक्ट्री सहित सब कुछ खाक हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप