आगरा: जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हरियाणा से कोलकाता जाते समय चलते ट्रक में आग लग गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया.
घटना सोमवार सुबह तड़के की है. ट्रक हरियाणा से टाइल्स लेकर कोलकाता के लिए निकला था. चालक आमिर खान निवासी हरियाणा चला रहा था और परिचालक आसिफ निवासी फिरोजपुर बैठा हुआ था. जैसे ही ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 36.500 पर पहुंचा तभी अचानक ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई.
यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे पर धूं धूं कर जली स्लीपर बस, बड़ा हादसा टला
आग को देखकर चालक परिचालक ट्रक से कूद कर जान बचा ली. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज लुहारी जगदीश प्रसाद तथा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी आर.एन.सिंह एम्बुलेंस व क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रक के अगले हिस्से को अलग कराया और फायर ब्रिगेड को बुलाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप