ETV Bharat / state

आगरा की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ बड़ा नुकसान - जूता फैक्ट्री में आग

आगरा के प्राक्षी टावर के पास इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के दूसरे फ्लोर पर जूते के लिए कच्चा माल तैयार किया जाता था. वहां आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया.

Fire in Agra
Fire in Agra
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:09 AM IST

आगराः जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक जूता फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी. गार्ड ने फैक्ट्री से धुंआ उठता देख तुरंत मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और फायरब्रिगेड को आग की सूचना मिली. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री को बाहर निकाला जा रहा है.


स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र के प्राक्षी टावर के पास इंडस्ट्रियल एरिया में कश्यप फुटवियर कंपनी है. इसे दीपक कश्यप संचालित करते हैं. फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते हैं. लेकिन, आग सुबह लगने के चलते उस समय कोई भी व्यक्ति फैक्ट्री में मौजूद नहीं था. फैक्ट्री में जब आग लगी तब गेट पर मौजूद गार्ड ने फैक्ट्री से धुंआ उठता देखा, तो दीपक कश्यप को इसकी सूचना दी.

फैक्ट्री मालिक दीपक कश्यप ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी. थोड़ी देर में पुलिस आयी. भीषण आग को देखकर तत्काल पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. इसके बाद दमकल की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची. आग फैक्ट्री के दूसरे तल पर लगी थीं. दूसरे तल पर जूता बनाने का कच्चा माल तैयार होता था. वहां केमिकल के भी ड्रम मौजूद थे. आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फैक्ट्री मालिक ने लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Road Accident: कंटेनर ने टक्कर मारी, पिता और बेटे की मौत

आगराः जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक जूता फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी. गार्ड ने फैक्ट्री से धुंआ उठता देख तुरंत मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और फायरब्रिगेड को आग की सूचना मिली. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री को बाहर निकाला जा रहा है.


स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र के प्राक्षी टावर के पास इंडस्ट्रियल एरिया में कश्यप फुटवियर कंपनी है. इसे दीपक कश्यप संचालित करते हैं. फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते हैं. लेकिन, आग सुबह लगने के चलते उस समय कोई भी व्यक्ति फैक्ट्री में मौजूद नहीं था. फैक्ट्री में जब आग लगी तब गेट पर मौजूद गार्ड ने फैक्ट्री से धुंआ उठता देखा, तो दीपक कश्यप को इसकी सूचना दी.

फैक्ट्री मालिक दीपक कश्यप ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी. थोड़ी देर में पुलिस आयी. भीषण आग को देखकर तत्काल पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. इसके बाद दमकल की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची. आग फैक्ट्री के दूसरे तल पर लगी थीं. दूसरे तल पर जूता बनाने का कच्चा माल तैयार होता था. वहां केमिकल के भी ड्रम मौजूद थे. आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फैक्ट्री मालिक ने लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Road Accident: कंटेनर ने टक्कर मारी, पिता और बेटे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.