आगरा: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. सोमवार को जिले के सैंया थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर गांव निवासी किसान के गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में खड़ी फसल खाक हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: गन्ने की फसल में लगी आग, किसान के नुकसान से लोगों में गुस्सा
दोपहर में लगी आग
मामला सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे का है. किसान रनवीर पुत्र श्रीकिशन के खेत में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. किसान ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हवा के झोंकों से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धीरे-धीरे आग ने 6 बीघे की फसल को चपेट में ले लिया. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान रनवीर सिंह ने बताया कि आग से उसे बहुत नुकसान हुआ है.