आगरा: जिले के थाना मलपुरा के आगरा जगनेर रोड स्थित खेड़ा भगोर ब्लॉक अकोला के अंतर्गत खेत में रखे चारे (करब) में आग लग गई. सूचना पर थाना मलपुरा फोर्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ-साथ धूल और पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु तब तक 7 बीघा कि करब जलकर खाक हो गई चुकी थी.
सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक 7 बीघा करब जलकर खाक हो चुकी थी. ग्रामीणों का कहना है कि यहां हजारों बीघा करब किसानों ने पशुओं के चारे के लिए रखी थी. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
किसान किशन सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग 5 बीघा खेत की करब को पशुओं के चारे के लिए एकत्र करके रख था. किसी शरारती तत्व या बच्चे के द्वारा करब में आग लगा दी गई. अब उनके सामने पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने पानी और मिट्टी के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु जब तक 7 बीघा की करब जलकर खाक हो चुकी थी. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण मौके पर आ गए. उन्होंने अन्य किसानों की मदद से करब को बचा लिया.