आगरा: ऐतिहासिक आगरा के किला के बाग में आग लग गई. भयंकर गर्मी के कारण लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे बाग को घेर लिया. अचानक लगी आग के कारण किले में मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने किले की समरसेबल से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.
क्या है पूरा मामला
- थाना रकाबगंज अंतर्गत ऐतिहासिक आगरा किले के बाग में आज गर्मी के चलते आग लग गई.
- यहां के स्टाफ द्वारा काफी समय से झाड़ियों की कटाई नहीं की गई थी. इस कारण यहां काफी सूखी झाड़ियां इकट्ठा हो गई थी.
- लोगों का कहना है कि पारा 47 डिग्री के आसपास था और इसी कारण झाड़ियों में आग लग गई.
- आग लगने के बाद धुंआ अंदर किले की तरफ गया तो पर्यटकों में भगदड़ मच गई.
- लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बुझा नहीं पाए. इसके बाद मौके पर आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
- प्रत्यक्षदर्शी हशन खान का कहना कि गर्मी के कारण सूखी झाड़ियों में आग लग गई.