ETV Bharat / state

सगाई के बाद गोद भराई का सामान लेकर मंगेतर फरार - fiancee absconding with engagement jewelery

आगरा में गोद भराई की रस्म में रुपये और जेवरात के साथ मंगेतर अपने परिजनों सहित फरार हो गई. पीड़ित युवक ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

गोद भराई का सामान लेकर मंगेतर फरार
गोद भराई का सामान लेकर मंगेतर फरार
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:41 PM IST

आगरा: जिले में एक युवक के साथ उसकी शादी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां गोद-भराई और सगाई में मिला सामान लेकर मंगेतर और उसके परिजन रफूचक्कर हो गए. जब युवक को अपने साथ ठगी का पता चला, तो उसने अपने परिजनों के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जानकारी के मुताबिक, बरहन के रहने वाले राहुल ने बताया कि उसके चाचा की दो महीने पहले एतमादुद्दौला क्षेत्र के रहने वाले राकेश नाम के युवक से मुलाकात हुई थी. तब उसने एक गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने की बात कही थी. जिस पर राहुल के चाचा ने अपने भतीजे के बारे में बताया और राकेश की राहुल के घर वालों से बात कराई. जिसके कुछ दिन बाद राकेश अपने साथ महेश नाम के युवक को लेकर उनके गांव पहुंचा और युवक को युवती का भाई बताया. महेश ने राहुल को युवती का फोटो भी दिखाया. राहुल ने बताया कि महेश ने अपने आप को अछनेरा का रहने वाला बताया था और युवती का फोटो देखने के बाद राहुल के परिजनों ने रिश्ता पक्का कर दिया था.

गोद भराई में दिया ढेर सारा सामान

राहुल के मुताबिक, 29 मई को लड़की देखी गई और गोद भराई की रस्म पूरी कर दी गई. इसमें उन्होंने युवती को अंगूठी, पायल, पांच साड़ी, मोबाइल, घड़ी समेत बहुत सारा सामान दिया था. गोदभराई में शादी की तारीख 18 जून की तय की गई थी. इस दौरान राहुल की उसकी मंगेतर से लगातार मोबाइल पर बात चल रही थी.

मंगेतर बन बात करती रही आरोपी की पत्नी

4 जून को राकेश दोबारा राहुल के घर पर पहुंचा और उनसे मैरिज होम बुक कराने के नाम पर 30 हजार रुपये ले गया. जिसके बाद राहुल के घर वालों ने जब 7 जून को राकेश को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा. दूसरी तरफ राहुल की उसकी मंगेतर से लगातार फोन पर बात हो रही थी. जिसके बाद राहुल के परिजन शक होने पर मुकेश के एतमादुद्दौला वाले घर पहुंच गए. यहां पर उन्हें मुकेश की पत्नी के अलावा कोई भी नहीं मिला. जब उन्होंने मुकेश की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वही इतने दिनों से राहुल से मंगेतर बन कर बात कर रही थी. जिसके बाद राहुल को मामला समझ में आया. राहुल ने अपने साथ हुई इस ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना एत्माद्दौला पर तहरीर दी है.

पीड़ित की तहरीर मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

-देवेन्द शंकर, थाना प्रभारी, एतमादुद्दौला

इसे भी पढे़ं- विपक्ष में भगदड़ मचाने की तैयारी में बीजेपी, सपा-बसपा भी निशाने पर !

आगरा: जिले में एक युवक के साथ उसकी शादी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां गोद-भराई और सगाई में मिला सामान लेकर मंगेतर और उसके परिजन रफूचक्कर हो गए. जब युवक को अपने साथ ठगी का पता चला, तो उसने अपने परिजनों के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जानकारी के मुताबिक, बरहन के रहने वाले राहुल ने बताया कि उसके चाचा की दो महीने पहले एतमादुद्दौला क्षेत्र के रहने वाले राकेश नाम के युवक से मुलाकात हुई थी. तब उसने एक गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने की बात कही थी. जिस पर राहुल के चाचा ने अपने भतीजे के बारे में बताया और राकेश की राहुल के घर वालों से बात कराई. जिसके कुछ दिन बाद राकेश अपने साथ महेश नाम के युवक को लेकर उनके गांव पहुंचा और युवक को युवती का भाई बताया. महेश ने राहुल को युवती का फोटो भी दिखाया. राहुल ने बताया कि महेश ने अपने आप को अछनेरा का रहने वाला बताया था और युवती का फोटो देखने के बाद राहुल के परिजनों ने रिश्ता पक्का कर दिया था.

गोद भराई में दिया ढेर सारा सामान

राहुल के मुताबिक, 29 मई को लड़की देखी गई और गोद भराई की रस्म पूरी कर दी गई. इसमें उन्होंने युवती को अंगूठी, पायल, पांच साड़ी, मोबाइल, घड़ी समेत बहुत सारा सामान दिया था. गोदभराई में शादी की तारीख 18 जून की तय की गई थी. इस दौरान राहुल की उसकी मंगेतर से लगातार मोबाइल पर बात चल रही थी.

मंगेतर बन बात करती रही आरोपी की पत्नी

4 जून को राकेश दोबारा राहुल के घर पर पहुंचा और उनसे मैरिज होम बुक कराने के नाम पर 30 हजार रुपये ले गया. जिसके बाद राहुल के घर वालों ने जब 7 जून को राकेश को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा. दूसरी तरफ राहुल की उसकी मंगेतर से लगातार फोन पर बात हो रही थी. जिसके बाद राहुल के परिजन शक होने पर मुकेश के एतमादुद्दौला वाले घर पहुंच गए. यहां पर उन्हें मुकेश की पत्नी के अलावा कोई भी नहीं मिला. जब उन्होंने मुकेश की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वही इतने दिनों से राहुल से मंगेतर बन कर बात कर रही थी. जिसके बाद राहुल को मामला समझ में आया. राहुल ने अपने साथ हुई इस ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना एत्माद्दौला पर तहरीर दी है.

पीड़ित की तहरीर मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

-देवेन्द शंकर, थाना प्रभारी, एतमादुद्दौला

इसे भी पढे़ं- विपक्ष में भगदड़ मचाने की तैयारी में बीजेपी, सपा-बसपा भी निशाने पर !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.