ETV Bharat / state

पिता ने दुधमुंही बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला - सात माह की बच्ची की हत्या

आगरा में एक कलयुगी पिता ने अपनी आठ माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला. पत्नी के घर से बाहर जाने पर आरोपी पिता ने घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद मासूम को गांव के तालाब के किनारे दफन कर दिया. वहीं पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है.

पिता ने की मासूम की हत्या.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:01 PM IST

आगराः थाना अछनेरा के मुड़ियापुरा गांव में एक बाप ने अपनी आठ माह की बेटी को पटक-पटक कर मारा डाला. पति का कहना है कि पत्नी हमेशा बच्ची के साथ व्यस्त रहती थी. इसी गुस्से में आरोपी पिता ने बच्ची की हत्या कर दी. पत्नी जब घर वापस आई तो बच्ची को न पाकर खोजबीन की. जब बच्ची नहीं मिली तो पत्नी ने डायल 100 को सूचना दी. वहीं आरोपी पिता की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव गांव के तालाब के किनारे से बरामद कर लिया.

पिता ने की मासूम की हत्या.

बिहार से लाया था पत्नी को
बताया जाता है कि मनोज की शादी छह माह पूर्व बिहार की रहने वाली युवती माया से हुई थी. मनोज की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं एक्सीडेंट में माया के पति की मृत्यु हो गई थी. मनोज और माया की शादी के बाद आरोपी को मासूम से चिढ़ रहती थी.

पढे़ं- आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई

बच्ची को लेकर होता था झगड़ा
आरोपी पति का कहना है कि पत्नी सारा समय बच्ची को देने के कारण उनमें झगड़ा होता रहता था. बीती सुबह जब माया दैनिक क्रिया के लिए घर से बाहर गई हुई थी तो उसी समय आरोपी ने मासूम को जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. जब आरोपी बच्ची को मार रहा था तो उस समय आरोपी के पिता और उसका चचेरा भाई मौजूद थे. फिर बच्ची को ले जाकर तालाब के किनारे दफन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है.

आगराः थाना अछनेरा के मुड़ियापुरा गांव में एक बाप ने अपनी आठ माह की बेटी को पटक-पटक कर मारा डाला. पति का कहना है कि पत्नी हमेशा बच्ची के साथ व्यस्त रहती थी. इसी गुस्से में आरोपी पिता ने बच्ची की हत्या कर दी. पत्नी जब घर वापस आई तो बच्ची को न पाकर खोजबीन की. जब बच्ची नहीं मिली तो पत्नी ने डायल 100 को सूचना दी. वहीं आरोपी पिता की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव गांव के तालाब के किनारे से बरामद कर लिया.

पिता ने की मासूम की हत्या.

बिहार से लाया था पत्नी को
बताया जाता है कि मनोज की शादी छह माह पूर्व बिहार की रहने वाली युवती माया से हुई थी. मनोज की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं एक्सीडेंट में माया के पति की मृत्यु हो गई थी. मनोज और माया की शादी के बाद आरोपी को मासूम से चिढ़ रहती थी.

पढे़ं- आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई

बच्ची को लेकर होता था झगड़ा
आरोपी पति का कहना है कि पत्नी सारा समय बच्ची को देने के कारण उनमें झगड़ा होता रहता था. बीती सुबह जब माया दैनिक क्रिया के लिए घर से बाहर गई हुई थी तो उसी समय आरोपी ने मासूम को जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. जब आरोपी बच्ची को मार रहा था तो उस समय आरोपी के पिता और उसका चचेरा भाई मौजूद थे. फिर बच्ची को ले जाकर तालाब के किनारे दफन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Intro:आगरा।ताजनगरी के थाना अछनेरा के मुड़ियापुरा गांव में एक बाप ने पत्नी द्वारा खुद पर ध्यान न देने के चलते गुस्से में अपनी सात माह की बेटी को जमीन पर पटक पटक कर मार दिया और बच्ची को गांव के तालाब के किनारे दफना दिया।नित्य क्रिया से वापस लौटी पत्नी जब घर आई और उसे बेटी नही मिली तो उसने 100 नम्बर पर सूचना दी और मौके पर आई पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पति की निशानदेही पर बच्ची का अश्व बरामद कर लिया।सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Body:जानकारी के अनुसार अछनेरा थाना क्षेत्र के मुड़ियापुरा गांव निवासी मनोज की शादी छह माह पूर्व बिहार की रहने वाली युवती माया से हुई थी।मनोज की पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और उसकी पत्नी का पति बच्ची के जन्म के बाद ही दुर्घटना का शिकार होकर खत्म हो गया था।मनोज और माया की शादी के बाद मनोज को मासूम अंशु से चिढ़ रहती थी और पत्नी द्वारा सारा समय बच्ची को देने के कारण उनमे झगड़ा होता रहता था।बीती सुबह जब माया दैनिक क्रिया के लिए घर से बाहर गयी थी तो उसी समय मनोज ने पिता टीकम सिंह और चचेरा भाई भोलू के सामने ही सात माह की अंशु को जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली और फिर बच्ची को लेजाकर तालाब किनारे दफन कर दिया।सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।


बाईट-बबलू कुमार एसएसपी आगराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.