ETV Bharat / state

जानिए, इस प्रत्याशी के आगे राज बब्बर की जमानत हुई जब्त - up political news

आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को बीजेपी के राजकुमार चाहर ने 495065 वोट से हराया. यहां से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सहित 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है और आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट राज बब्बर की जमानत हो हुई जब्त.
author img

By

Published : May 25, 2019, 9:14 AM IST

Updated : May 25, 2019, 10:08 AM IST

आगरा : मोदी मैजिक और स्थानीय प्रत्याशी की छवि के आगे फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का ग्लैमर फीका रहा. बीजेपी के राजकुमार चाहर की 495065 वोट से प्रदेश में पीएम मोदी से भी ज्यादा वोटों से जीत हुई है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राज बब्बर, गठबंधन के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सहित 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. यही हाल आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर भी रहा. जहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट राज बब्बर की जमानत हो हुई जब्त.

आगरा (सुरक्षित) सीट से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज करके एक बार फिर आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट को बीजेपी की झोली में डाली है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पर दांव खेला, लेकिन वह अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.

आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रीता हरित तो बीएसपी ने मनोज सोनी को प्रत्याशी बनाया. मनोज सोनी जहां अपनी जमानत जब्त होने से बचाने में सफल हुए, लेकिन बाकी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं.

राज बब्बर की हार पर क्या बोले स्थानीय

अवलोक कुमार ने बताया कि इस बार राज बब्बर का ग्लैमर नहीं चल पाया. ग्लैमर खत्म हो गया है. इस बार टोटल चुनाव में राष्ट्रवाद मुद्दा था और लोगों ने राष्ट्रवाद को जिताया है. ग्लैमर को नहीं स्वीकारा है.

अरुण शर्मा ने कहा कि राजबब्बर के साथ बाहरी होना लगा हुआ था. इससे सभी को यह लग रहा था कि यदि यह जीत भी गए तो पता नहीं यहां रहेंगे या मुंबई रहेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा.

गौतम शर्मा ने कहा कि गठबंधन ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा वह प्रचार के दौरान नशे में होता था. राज बब्बर ने सोचा पैसे देकर के या कुछ और तरीके से हम जनता का वोट ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इनकी हुई जमानत जब्त

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट

राज बब्बर, श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, गुलशन शेरवानी, मनीषा सिंह, विजय सिंह धनगर, सत्येंद्र बघेल, सर्वेश कुमार, शादाब नुर, अनिल कुशवाह, आरती शर्मा, पास्टर थॉमसन मेसी, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास और रामभूरी.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट

प्रीता हरित, चंद्रपाल, राजा, रामजीलाल विद्यार्थी, हिमांशी, अंबेडकरी हंसनूराम और बाबूलाल.

आंकड़ों की नजर से

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट

बीजेपी के राजकुमार चाहर को मिले- 667147 वोट.
कांग्रेस के राज बब्बर को मिले- 172082 वोट.
गठबंधन के गुड्डू पंडित को मिले- 167517 वोट.
बीजेपी के राजकुमार चाहर को मिले- 495065 वोट.

आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट

बीजेपी के एसपीसिंह बघेल को मिले- 646875 वोट.
गठबंधन (बसपा) के मनोज सोनी को मिले- 435329 वोट.
कांग्रेस की प्रीता हरित को मिले- 45149 वोट
बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 211546 वोट से जीते.

आगरा : मोदी मैजिक और स्थानीय प्रत्याशी की छवि के आगे फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का ग्लैमर फीका रहा. बीजेपी के राजकुमार चाहर की 495065 वोट से प्रदेश में पीएम मोदी से भी ज्यादा वोटों से जीत हुई है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राज बब्बर, गठबंधन के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सहित 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. यही हाल आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर भी रहा. जहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट राज बब्बर की जमानत हो हुई जब्त.

आगरा (सुरक्षित) सीट से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज करके एक बार फिर आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट को बीजेपी की झोली में डाली है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पर दांव खेला, लेकिन वह अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.

आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रीता हरित तो बीएसपी ने मनोज सोनी को प्रत्याशी बनाया. मनोज सोनी जहां अपनी जमानत जब्त होने से बचाने में सफल हुए, लेकिन बाकी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं.

राज बब्बर की हार पर क्या बोले स्थानीय

अवलोक कुमार ने बताया कि इस बार राज बब्बर का ग्लैमर नहीं चल पाया. ग्लैमर खत्म हो गया है. इस बार टोटल चुनाव में राष्ट्रवाद मुद्दा था और लोगों ने राष्ट्रवाद को जिताया है. ग्लैमर को नहीं स्वीकारा है.

अरुण शर्मा ने कहा कि राजबब्बर के साथ बाहरी होना लगा हुआ था. इससे सभी को यह लग रहा था कि यदि यह जीत भी गए तो पता नहीं यहां रहेंगे या मुंबई रहेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा.

गौतम शर्मा ने कहा कि गठबंधन ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा वह प्रचार के दौरान नशे में होता था. राज बब्बर ने सोचा पैसे देकर के या कुछ और तरीके से हम जनता का वोट ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इनकी हुई जमानत जब्त

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट

राज बब्बर, श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, गुलशन शेरवानी, मनीषा सिंह, विजय सिंह धनगर, सत्येंद्र बघेल, सर्वेश कुमार, शादाब नुर, अनिल कुशवाह, आरती शर्मा, पास्टर थॉमसन मेसी, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास और रामभूरी.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट

प्रीता हरित, चंद्रपाल, राजा, रामजीलाल विद्यार्थी, हिमांशी, अंबेडकरी हंसनूराम और बाबूलाल.

आंकड़ों की नजर से

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट

बीजेपी के राजकुमार चाहर को मिले- 667147 वोट.
कांग्रेस के राज बब्बर को मिले- 172082 वोट.
गठबंधन के गुड्डू पंडित को मिले- 167517 वोट.
बीजेपी के राजकुमार चाहर को मिले- 495065 वोट.

आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट

बीजेपी के एसपीसिंह बघेल को मिले- 646875 वोट.
गठबंधन (बसपा) के मनोज सोनी को मिले- 435329 वोट.
कांग्रेस की प्रीता हरित को मिले- 45149 वोट
बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 211546 वोट से जीते.

Intro:आगरा.
मोदी मैजिक और स्थानीय प्रत्याशी की छवि के आगे फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सिनेस्टार राज बब्बर का ग्लैमर फीका रहा. बीजेपी के राजकुमार चाहर की 495065 वोट से प्रदेश में पीएम मोदी से भी ज्यादा वोटों से जीत हुई है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राज बब्बर, गठबंधन के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सहित 14 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. यही हाल आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर भी रहा. जहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है. आगरा (सुरक्षित) सीट से कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज करके एक बार फिर आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट को बीजेपी की झोली में डाली है.
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष व सिनेस्टार राज बब्बर पर दांव खेला लेकिन वह अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. वहीं आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस ने बीआरएस लेकर आई प्रीता हरित तो बीएसपी ने हाथरस के कारोबारी मनोज सोनी को प्रत्याशी बनाया. मनोज सोनी जहां अपनी जमानत जप्त होने से बचाने में सफल हुए. लेकिन बाकी के इस लोकसभा सीट के साथ प्रत्याशी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई हैं.
ईटीवी भारत में आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में जमानत जप्त होने पर जनता से फीडबैक लिया तो राज बब्बर को लेकर के सभी ने बस एक ही बात कही कि अब ग्लैमर का जमाना चला गया है. लोग स्थानीय मुद्दे और स्थानीय प्रत्याशियों को वरीयता देते हैं। और इसका जीता जागता उदाहरण फतेहपुर सीकरी और आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशियों की बंपर जीत है.



Body:अवलोक कुमार ने बताया कि इस बार राज बब्बर का ग्लैमर नहीं चल पाया. ग्लैमर खत्म हो गया है. इस बार टोटल चुनाव में राष्ट्रवाद मुद्दा था और लोगों ने राष्ट्रवाद को जिताया है और ग्लैमर को नहीं स्वीकारा है.
अरुण शर्मा ने कहा कि राजबब्बर के साथ बाहरी होना लगा हुआ था. इससे सभी को यह लग रहा था कि यदि यह जीत भी गए तो पता नहीं यहां रहेंगे या मुंबई रहेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा.
गौतम शर्मा ने कहा कि गठबंधन ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा वह प्रचार करता तो नशे में होता था. पता नहीं क्या कहता है, पता नहीं पड़ता था. राज बब्बर ने सोचा पैसे देकर के या कुछ और तरीके से हम जनता का वोट ले लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

विवेक सिंह ने कहा कि, राज बब्बर के साथ सबसे बड़ी बात यह थी कि ग्लैमर, लेकिन अब के अब जनता को ग्लैमर नहीं चाहिए. दूसरी बात यह है कि वहां से जो बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर जीते हैं. वह स्थानीय प्रत्याशी हैं. और जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किए हैं.
मोहम्मद शकील ने कहा कि कोई भी काम नहीं करता है. पब्लिक में गलत भ्रांतियां फैलाते हैं. हिंदू मुस्लिम को लेकर के अफवाह फैलाते हैं.इसलिए लोगों ने सिर्फ बीजेपी और मोदी को वोट दिया है.
टीकेंद्र पाराशर ने कहा कि राज बब्बर जीतने के बाद मुंबई चले जाएं तो उनके पीछे कहा जनता अपनी समस्याओं को लेकर के जाएगी. इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया और स्थानीय नेता राजकुमार चाहर को वरीयता दी और भारी मतों से जीत दिलाई है.
इनकी हुई जमानत जप्त
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट
राजबब्बर, श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, गुलशन शेरवानी, मनीषा सिंह, विजय सिंह धनगर, सत्येंद्र बघेल, सर्वेश कुमार, शादाब नुर, अनिल कुशवाह, आरती शर्मा, पास्टर थॉमसन मेसी, नरेश कुमार, पुरुषोत्तम दास और रामभूरी.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट
प्रीता हरित, चंद्रपाल, राजा, रामजीलाल विद्यार्थी, हिमांशी, अंबेडकरी हंसनूराम और बाबूलाल.

आंकड़ों की नजर से
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट
बीजेपी के राजकुमार चाहर को मिले- 667147 वोट.
कांग्रेस के सिनेस्टार राज बब्बर को मिले- 172082 वोट.
गठबंधन के गुड्डू पंडित को मिले- 167517 वोट.
बीजेपी के राजकुमार चाहर 495065 वोट से जीते.

आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट
बीजेपी के एसपीसिंह बघेल को मिले-646875 वोट.
गठबंधन (बसपा) के मनोज सोनी को मिले- 435329 वोट.
कांग्रेस की प्रीता हरित को मिले- 45149
बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 211546 वोट से जीते.




Conclusion:पहली बाइट अवलोक कुमार की, दूसरी बाइट अरुण शर्मा की, तीसरी बाइट गौतम शर्मा की, चौथी बाइट विवेक सिंह की, पांचवीं बाइट मोहम्मद शकील और छठी बाइट टीकेंद्र पाराशर की है.

यह सब स्थानीय लोग हैं.
Last Updated : May 25, 2019, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.