आगरा: बीजेपी किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने हाथरस गैंग रेप मामले में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि, दोनों राजवंश से हैं, वे पीड़िता के परिवार की मदद करने नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमकाने हाथरस गए थे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. सिर्फ उन्हें मीडिया में अपना फोटो सेशन कराना है. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि, सीएम योगी पर प्रदेश की जनता को यकीन है. हमें भी सीएम योगी पर यकीन है. और उन्होंने इस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
हाथरस गैंगरेप मामले में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेटी किसी की हो. बेटी के साथ कोई दुर्घटना होती है या अन्याय होता है तो उसका दर्द परिवार को और समाज दोनों को होता है. हाथरस में एक बेटी के साथ जो घटना हुई है. वह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम योगी ने मीडिया को भी गांव में जाने से नहीं रोका. जो पुलिसकर्मी हठधर्मिता कर रहे थे उन्हें निलंबित किया है. उन्होंने अच्छा कार्य नहीं किया. बेटी के शव को रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया इसलिए पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की है. आरोपी और पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट के भी निर्देश दिए हैं. सभी सीएम योगी पर यकीन करते हैं. हमें भी सीएम योगी पर यकीन है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे आने वाले समय में एक उदाहरण पेश की जाएगी.
राहुल और प्रियंका कर रहे प्रोपेगेंडा
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि, राहुल और प्रियंका गांधी राज परिवार से हैं. इनके परिवार ने सालों तक देश पर राज किया. वे हाथरस मामले में राजनीति कर रहे हैं. राजकुमार चाहर ने कहा कि, राहुल-प्रियंका के हाथरस दौरे का मकसद पीड़ित परिवार की मदद करना नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमकाना है. वो सिर्फ मीडिया के सामने फोटो सेशन कराने जा रहे हैं.