आगरा: जिले में खेत की रखवाली करने गए एक युवा किसान की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना मिलते ही एसएसपी और पुसिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हालांकि कुछ ही देर बाद एसएसपी बब्लू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, सीओ विकास जायसवाल आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
खेत की रखवाली करने गया था पवन
जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह रात्रि में आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने गए थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने सिर पर कोई भारी चीज मारकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि गरीब किसान की हत्या का पुलिस खुलासा भी नहीं करेगी.
एसएसपी ने शुरू की जांच
एसएसपी ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की मदद से सबूत जुटाना शुरू कर दिया है. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.