आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव कदमपुरा के खेतों में शुक्रवार सुबह एक किसान का शव मिला है. किसान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कदमपुरा निवासी 35 वर्षीय विनोद गोभी के खेती की रखवाली करने गुरुवार शाम को खेतों पर गया था. 65 वर्षीय किसान सोवरन ने शुक्रवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा देखा तो परिजनों को जानकारी दी. खेत में शव मिलने की सूचना पर इरादत नगर पुलिस, सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार और एसडीएम अंकुर कौशिक मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किसान विनोद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.
गले पर थे चोट के निशान
गले पर निशान होने के कारण प्रथम दृष्टया पुलिस उसकी हत्या की आशंका जता रही है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसका खुलासा हो सकेगा. मृतक किसान विनोद तीन वर्षीय मासूम बेटी शालू, आठ वर्षीय लड़का लोकेश और 6 साल के प्रिंस को छोड़ गया. जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी अब उसकी पत्नी विमला पर आ गई है.
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया मृतक किसान विनोद सीधे सरल स्वभाव का व्यक्ति था और काफी समय से गोभी की खेती करके अपनी गुजर-बसर कर रहा था. इस साल उसने गांव शेरपुर के रामेश्वर के साथ साझेदारी में में गोभी की खेती की थी. जहां प्रतिदिन साझेदार रामेश्वर और मृतक विनोद खेतों की रखवाली के लिए रात्रि में रुकते थे. पुलिस ने साझेदार रामेश्वर ओर उसके पुत्र को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है, उनसे किसान की मौत के बारे में जानकारी कर रही है.
सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में लगता है कि गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.