आगरा: जिले में खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर अंतर्गत गुरुवार को कुएं में गिरने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से घायल किसान को कुएं से बाहर निकाला. उपचार के लिए अस्पताल जाते समय किसान की मौत हो गई.
घटना वीरभान गांव की है. 28 वर्षीय किसान राम ब्रिज उर्फ लोहरे खेतों में पानी लगाने के लिए कुएं पर इंजन स्टार्ट कर रहा था. इंजन स्टार्ट करने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने से उसको गंभीर चोटें आईं हैं.
परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे कुएं से बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि वह कुएं में सिर के बल गिरा. सिर फटने से काफी खून बह गया था. मृतक की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. किसान की मौत से परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं.