आगराः ताज नगरी में ताजमहल के साथ ही रामबाबू का पराठा भी सुप्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग रामबाबू का पराठा खाने के लिए आते हैं. यहां तक अंबानी, अमिताभ बच्चन के यहां भी रामबाबू पराठे वाले स्टाल लगा चुके हैं. लेकिन रामबाबू पराठे की मालकिन दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा करने को मजबूर हैं. बेटे के इलाज के लिए लोगों के सामने हाथ फैला रही हैं. रामबाबू पराठे वाली की पत्नी सुमित्रा का आरोप है कि उनके देवर ने पूरी संपत्ति हड़प ली है. सुमित्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी सोने की चूड़ियां बेचकर पति का अंतिम संस्कार कराया. जबकि उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
रामबाबू खंडेलवाल की पत्नी सुमित्रा खंडेलवाल ने बताया की शादी से पहले ही उनके पति ने पराठे बनाने का काम शुरू किया था. उस वक्त उनका देवर हरि खंडेलवाल दुकान पर बैठा करता था. धीरे-धीरे रामबाबू के नाम से पराठे फेमस होते गए और दुकान का नाम राम बाबू पराठा भंडार पड़ गया. दुकान की पहली शुरुआत बेलनगंज से की थी. सुमित्रा ने बताया कि पति रामबाबू की मौत के 1 महीने बाद ही देवर हरि खंडेलवाल ने 2 बच्चे सहित उनको घर से निकाल दिया और सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया. इसके बाद बच्चों को पालने के लिए दूसरों के घरों में झाड़ू-पोंछा कर अपना जीवन गुजारा.
इसे भी पढ़ें-ताज महोत्सव में गायक बी प्राक ने बांधा समां, नॉनस्टॉप गाए गाने, देखें वीडियो
सुमित्रा बताती हैं रामबाबू पराठे वाले के नाम से पराठे बेचे जा रहे हैं. उनके पति के नाम से आगरा में ही कई दुकानें हैं. आगरा के बाहर भी कई दुकानें है. लेकिन आज बेटे का इलाज सरकारी अस्पताल में करा रहे हैं. इलाज कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. लोगों से मांग कर बेटे के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा कर रही हैं. गौरतलब है कि रामबाबू खंडेलवाल का बेटा रिंकू खंडेलवाल का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और एसएन मेडिकल में इलाज चल रहा है. इलाज के लिए 50 से 60 हजार रुपये का खर्च आया है. बेटे के इलाज के लिए लोगों से मदद मांग रही राम बाबू पराठे वाले की पत्नी सुमित्रा बताती है कि उनके पति के नाम पर चल रही पराठे की दुकानों से लाखों की कमाई होती है लेकिन उनके पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं है.
बता दें कि आगरा में सबसे मशहूर रामबाबू पराठा भंडार की दुकान 1930 में रामबाबू खंडेलवाल ने बेलनगंज में खोली थी. रामबाबू पराठे वाले अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध है. जिस कारण आगरा के ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग शादी पार्टियों में स्टॉल लगाने के लिए रामबाबू पराठे वाले को बुलाते हैं. यहां तक अंबानी और अभिषेक बच्चन की शादी में भी रामू पराठेवाले ने अपनी स्टाल लगाई थी.