आगरा: ताजगंज वार्ड में घर के सामने गंदगी से परेशान एक परिवार का आत्मदाह करने की चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में पेट्रोल से भरी बोतल हाथ में लिए बाप-बेटी घर के सामने डंप कचरा हटाने की नगर निगम से मांग कर रहे हैं. इसमें पिता चेतावनी दे रहा है कि 24 घंटे के भीतर अगर कचरा नहीं हटाया गया तो वो बेटी के साथ उसी जगह आत्मदाह कर लेगा. वीडियो वायरल होने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि वायरल वीडियो ताजगंज वार्ड के बसई खुर्द इलाके का है. वीडियो में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला व्यक्ति बसई खुर्द निवासी हरीश कुमार है. पीड़त के मुताबिक उसके घर के पास बने कचराघर से वो बेहद परेशान है. गंदगी और कचरे बदबू से उनका जीना मुश्किल हो गया है. हर समय परिवार को बीमारियों का डर सताता है. कचराघर हटाने की गुहार लगाते-लगाते वो थक गया है, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें- पुलिस से पीड़ित महिला ने पुलिस लाइन में किया आत्मदाह का प्रयास, लगाए यह गंभीर आरोप