ETV Bharat / state

घर के सामने कचरे से परेशान परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी, 24 घंटे की डेडलाइन - आगरा में गंदगी की खुली पोल

आगरा में घर के सामने गंदगी से परेशान एक परिवार ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. बाप बेटी ने हाथ में पेट्रोल लेकर 24 घंटे के भीतर कचरा हटाने के लिए नगर निगम को डेडलाइन दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 2:25 PM IST

आगरा: ताजगंज वार्ड में घर के सामने गंदगी से परेशान एक परिवार का आत्मदाह करने की चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में पेट्रोल से भरी बोतल हाथ में लिए बाप-बेटी घर के सामने डंप कचरा हटाने की नगर निगम से मांग कर रहे हैं. इसमें पिता चेतावनी दे रहा है कि 24 घंटे के भीतर अगर कचरा नहीं हटाया गया तो वो बेटी के साथ उसी जगह आत्मदाह कर लेगा. वीडियो वायरल होने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि वायरल वीडियो ताजगंज वार्ड के बसई खुर्द इलाके का है. वीडियो में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला व्यक्ति बसई खुर्द निवासी हरीश कुमार है. पीड़त के मुताबिक उसके घर के पास बने कचराघर से वो बेहद परेशान है. गंदगी और कचरे बदबू से उनका जीना मुश्किल हो गया है. हर समय परिवार को बीमारियों का डर सताता है. कचराघर हटाने की गुहार लगाते-लगाते वो थक गया है, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है.

वायरल वीडियो
हरीश कुमार ने अपनी बेटी के साथ कचराघर के सामने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल कर हरीश कुमार ने स्मार्ट सिटी और ग्रीन आगरा-क्लीन आगरा प्रोजेक्ट की पोल खोल दी है. ताजगंज इलाके में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं. लेकिन हकीकत वायरल वीडियो में देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- पुलिस से पीड़ित महिला ने पुलिस लाइन में किया आत्मदाह का प्रयास, लगाए यह गंभीर आरोप

आगरा: ताजगंज वार्ड में घर के सामने गंदगी से परेशान एक परिवार का आत्मदाह करने की चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में पेट्रोल से भरी बोतल हाथ में लिए बाप-बेटी घर के सामने डंप कचरा हटाने की नगर निगम से मांग कर रहे हैं. इसमें पिता चेतावनी दे रहा है कि 24 घंटे के भीतर अगर कचरा नहीं हटाया गया तो वो बेटी के साथ उसी जगह आत्मदाह कर लेगा. वीडियो वायरल होने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि वायरल वीडियो ताजगंज वार्ड के बसई खुर्द इलाके का है. वीडियो में आत्मदाह की चेतावनी देने वाला व्यक्ति बसई खुर्द निवासी हरीश कुमार है. पीड़त के मुताबिक उसके घर के पास बने कचराघर से वो बेहद परेशान है. गंदगी और कचरे बदबू से उनका जीना मुश्किल हो गया है. हर समय परिवार को बीमारियों का डर सताता है. कचराघर हटाने की गुहार लगाते-लगाते वो थक गया है, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है.

वायरल वीडियो
हरीश कुमार ने अपनी बेटी के साथ कचराघर के सामने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल कर हरीश कुमार ने स्मार्ट सिटी और ग्रीन आगरा-क्लीन आगरा प्रोजेक्ट की पोल खोल दी है. ताजगंज इलाके में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं. लेकिन हकीकत वायरल वीडियो में देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- पुलिस से पीड़ित महिला ने पुलिस लाइन में किया आत्मदाह का प्रयास, लगाए यह गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.