ETV Bharat / state

गुप्त बीमारी की दवा लेने पहुंची महिला के साथ झोलाछाप ने किया रेप, भीड़ ने चप्पलों से पीटा - Quack doctor beaten with slippers in Agra

यूपी के आगरा में झोलाछाप ने दवा लेने आई महिला के साथ गलत काम करने का आरोप है. सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर ही झोलाछाप की जमकर पिटाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:40 PM IST

आगरा: जिले के पिनाहट कस्बा में राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित क्लीनिक पर सोमवार देर शाम हंगामा हो गया. क्लीनिक पर गुप्त बीमारी की दवा लेने पहुंची महिला ने झोलाछाप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. सूचना पर परिजन क्लीनिक पर पहुंच गए और झोलाछाप को दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से और लात घूसों से जमकर पीटा. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी झोलाछाप को हिरासत में ले लिया.

ननद को दवा लाने भेजकर किया कांड
दरअसल, जिले के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के एक गांव की 26 वर्षीय महिला गुप्त बीमारी से परेशान है. किसी ने पिनाहट कस्बा के एक क्लीनिक पर इलाज की जानकारी दी. जिस पर महिला अपनी गुप्त बीमारी का इलाज कराने के लिए को पिनाहट कस्बा में रहने वाली ननद के यहां आई गई. महिला का आरोप है कि सोमवार को महिला अपनी ननद के साथ दवा लेने के लिए राजाखेड़ा मार्ग स्थित मार्केट में स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंची थी. झोलाछाप ने महिला की ननद को दवा लिखकर पर्चा थमा दिया. उसे एक दुकान से दवा लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद महिला को अकेली देखकर झोलाछाप ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया. जब थोड़ी देर बाद ननद क्लीनिक पर पहुंची तो पीड़ित महिला ने झोलाझाप की करतूत बताई. इस पर महिला की ननद ने क्लीनिक पर परिजनों को बुला लिए.

भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से पिटाई की
क्लीनिक में महिला के साथ झोलाछाप की करतूत से गुस्साए परिजन मौके पर पहुंच गए. जिसमें महिला का पति और अन्य परिजन शामिल थे. पीड़ित महिला ने परिजन को झोलाछाप की करतूत बताई तो भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. क्लीनिक और उसके बाहर खूब हंगामा हुआ तो भीड़ जमा हो गई.

पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई
भीड़ ने क्लीनिक पर हंगामा और झोलाछाप की चप्पलों से पिटाई की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पिनाहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ने झोलाछाप को हिरासत में लिया. मामले की जानकारी पीड़िता और उसके परिजन से ली. पिनाहट थाना प्रभारी नीरज पंवार ने बताया कि महिला ने झोलाछाप पर क्लीनिक में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामला महिला से छेड़छाड़ का लग रहा है. आरोपी झोलाछाप हिरासत में है. पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है.

आगरा: जिले के पिनाहट कस्बा में राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित क्लीनिक पर सोमवार देर शाम हंगामा हो गया. क्लीनिक पर गुप्त बीमारी की दवा लेने पहुंची महिला ने झोलाछाप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. सूचना पर परिजन क्लीनिक पर पहुंच गए और झोलाछाप को दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से और लात घूसों से जमकर पीटा. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी झोलाछाप को हिरासत में ले लिया.

ननद को दवा लाने भेजकर किया कांड
दरअसल, जिले के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के एक गांव की 26 वर्षीय महिला गुप्त बीमारी से परेशान है. किसी ने पिनाहट कस्बा के एक क्लीनिक पर इलाज की जानकारी दी. जिस पर महिला अपनी गुप्त बीमारी का इलाज कराने के लिए को पिनाहट कस्बा में रहने वाली ननद के यहां आई गई. महिला का आरोप है कि सोमवार को महिला अपनी ननद के साथ दवा लेने के लिए राजाखेड़ा मार्ग स्थित मार्केट में स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंची थी. झोलाछाप ने महिला की ननद को दवा लिखकर पर्चा थमा दिया. उसे एक दुकान से दवा लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद महिला को अकेली देखकर झोलाछाप ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया. जब थोड़ी देर बाद ननद क्लीनिक पर पहुंची तो पीड़ित महिला ने झोलाझाप की करतूत बताई. इस पर महिला की ननद ने क्लीनिक पर परिजनों को बुला लिए.

भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से पिटाई की
क्लीनिक में महिला के साथ झोलाछाप की करतूत से गुस्साए परिजन मौके पर पहुंच गए. जिसमें महिला का पति और अन्य परिजन शामिल थे. पीड़ित महिला ने परिजन को झोलाछाप की करतूत बताई तो भीड़ ने झोलाछाप की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. क्लीनिक और उसके बाहर खूब हंगामा हुआ तो भीड़ जमा हो गई.

पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई
भीड़ ने क्लीनिक पर हंगामा और झोलाछाप की चप्पलों से पिटाई की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पिनाहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ने झोलाछाप को हिरासत में लिया. मामले की जानकारी पीड़िता और उसके परिजन से ली. पिनाहट थाना प्रभारी नीरज पंवार ने बताया कि महिला ने झोलाछाप पर क्लीनिक में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामला महिला से छेड़छाड़ का लग रहा है. आरोपी झोलाछाप हिरासत में है. पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-तमंचे के बल गांव के तीन युवकों ने महिला के साथ किया गैंगरेप, जान से मारने भी दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.