आगरा: मोमोज खाने की लत से बच्चे, किशोर और युवा में तेजी से गुदा संबंधी रोग की गिरफ्त में आ रहे हैं. आज गांव, गली, चौराहे और तिराहे पर मिलने वाले मोमोज आपको असहनीय दर्द दे रहे हैं. मोमोज से होने वाले गुदा रोग के इलाज में दस हजार से 40 हजार रुपए तक खर्च आ रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगरा के जनरल ट्रोमा लेजर एवं लेप्रोस्काॅपी सर्जन डाॅ. अंकुर बंसल ने यह जानकारी दी.
बता दें कि आगरा में चार दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ कोलो प्रोक्टोकालोजी वर्ल्डकॉन 2023 हुई. इसमें दुनिया भर से विशेषज्ञ आए. उन्होंने तेजी से लोगों में बढ़ रही पाइल्स, फिशर, फिस्टुला और कोलन कैंसर की समस्याओं पर चर्चा की. बताया गया कि इसकी वजह अनहेल्दी फूड हैबिट और जंक फूड हैं. सलाह दी गई कि लोगों को अपनी डाइट में बदलाव करना होगा.
जनरल ट्रॉमा लेजर एवं लेप्रोस्काॅपी सर्जन डाॅ. अंकुर बंसल का कहना है कि यंग जनरेशन आज ज्यादातर जंक फूड का सेवन करती है. ऐसी खाने की चीजें जो कच्ची मैदा से बनी हुईं हैं जिसमें सबसे काॅमन आज मोमोज हैं पिज्जा, बर्गर और जंक फूड हैं. इन्हें खाने से सबसे पहले कब्ज की शिकायत होती हैं. मोमोज और अन्य जंक फूड के सेवन से आतें शिथिल हो जाती हैं. इससे नशों के रास्ते में जोर लगाने से गुदा संबंधी बीमारियां पैदा होती हैं. इस समस्या को लेकर ओपीडी में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं. इनमें से सभी 12 साल से 25 साल तक के हैं. इन्हें पाइल्स और फिशर की शिकायत है. अन्य गुदा संबंधी रोग हो गए हैं. बच्चे, किशोर और युवा सबसे ज्यादा मोमोज, पिज्जा, बर्गर या अन्य अनहेल्दी फूड का सेवन करने वाले होते हैं.
जनरल ट्रॉमा लेजर एवं लेप्रोस्काॅपी सर्जन डाॅ. अंकुर बंसल का कहना है कि, मोमोज आज गांवों तक पहुंच गया है. गांव, गली, मोहल्ला, चैराहा, तिहारे और बाजारों में मोमोज की दस से 20 रुपए में प्लेट मिल रही है. यह चाइना का फूड है. वहां से अब देशभर में आ गया है जो लोगों को बीमारी का शिकार बना रही है. दस रुपए की मोमोज की प्लेट गुदा संबंधी बीमारी का शिकार बना रही है. ओपीडी में कई बच्चे और किशोर ने खुलासा किया कि, उन्होंने महीनों से रोटी, दाल और चावल नहीं खाया है. वे सिर्फ मोमोज, पिज्जा, बर्गर और अन्य जंक फूडस का सेवन कर रहे हैं.
चटनी बेहद खतरनाक
जनरल ट्रॉमा लेजर एवं लेप्रोस्काॅपी सर्जन डाॅ. अंकुर बंसल का कहना है कि मोमोज से ज्यादा उसकी चटनी सबसे ज्यादा खतरनाक है. मोमोज की चटनी बनाने में अजीनोमोटो जैसी चीजें डाली जाती हैं जो बेहद खतरनाक हैं क्योंकि, इससे कैंसर होता है. इसकी पुष्टि भी हो चुकी है इसलिए, मोमोज और अन्य जंक फूड खाने से परहेज करें. हेल्दी डाइट लें.
ये बरतें सावधानी
खानपान में बदलाव करें.
जंक फूड खानें से परहेज करें.
मोमोज खाने से परहेज करें.
ज्यादा तली भुनी चीजें न खाएं.
मैदा युक्त पदार्थ न खाएं.
हमेशा कब्ज से बचें.
यह भी करें
नियमित व्यायाम करें.
नियमित मेडिटेशन करें.
हर रोज टहलें.
फाइबर डाइट लें.
एक जगह पर ज्यादा देर न बैंठे.
शौच जब भी आए तुरंत जाएं.