ETV Bharat / state

ईओडब्ल्यू टीम ने पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी - agra news in hindi

पीके गुप्ता के आगरा निवास पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम 6 घंटे तक तलाशी ली. बता दें कि पीके गुप्ता पर यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएचएल में निवेश करने का आरोप है.

पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी.
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:55 PM IST

आगरा: यूपीपीसीएल घोटाले के आरोपी पीके गुप्ता के आगरा निवास पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम 6 घंटे तक तलाशी ली. रिमांड पर आए पीके गुप्ता की मौजूदगी में टीम ने मौके से साक्ष्य बटोरे और अंत में पीके गुप्ता को साथ लेकर रवाना हो गई.

पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी.

पीके गुप्ता पर है ये आरोप
यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएचएल में निवेश करने के घोटाले में आरोपित आगरा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पूर्व जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता इस समय ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं.

इसे भी पढ़ें- काउंट डाउन शुरू, अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला @10:30

शुक्रवार को सीओ समेत पांच सदस्यीय टीम पीके.गुप्ता को लेकर आगरा आई थी. यहां उनके किराए के मकान पर टीम ने छानबीन की. परिजनों को पूर्व सूचना होने के चलते वो रात में ही फरार हो गए थे. इसी वजह से घर मे डिजिटल लॉक लगा था.

आगरा: यूपीपीसीएल घोटाले के आरोपी पीके गुप्ता के आगरा निवास पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम 6 घंटे तक तलाशी ली. रिमांड पर आए पीके गुप्ता की मौजूदगी में टीम ने मौके से साक्ष्य बटोरे और अंत में पीके गुप्ता को साथ लेकर रवाना हो गई.

पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी.

पीके गुप्ता पर है ये आरोप
यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएचएल में निवेश करने के घोटाले में आरोपित आगरा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पूर्व जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता इस समय ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं.

इसे भी पढ़ें- काउंट डाउन शुरू, अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला @10:30

शुक्रवार को सीओ समेत पांच सदस्यीय टीम पीके.गुप्ता को लेकर आगरा आई थी. यहां उनके किराए के मकान पर टीम ने छानबीन की. परिजनों को पूर्व सूचना होने के चलते वो रात में ही फरार हो गए थे. इसी वजह से घर मे डिजिटल लॉक लगा था.

Intro:आगरा।यूपीपीसीएल घोटाले के आरोपी पी के गुप्ता के आगरा निवास पर आज छः घंटे ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा तलाशी की गई।रिमांड पर आए पी के गुप्ता की मौजूदगी में टीम ने मौके से साक्ष्य बटोरे और अंत मे पीके गुप्ता को साथ लेकर रवाना हो गयी।

Body:यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएच एल में निवेश करने के घोटाले में आरोपित आगरा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पूर्व जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता इस समय ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं।आज सीओ समेत पांच सदस्यीय टीम पी के गुप्ता को लेकर आगरा आई थी।ययहाँ उनके किराए के मकान पर टीम ने जाकर तलाशी ली।इस दौरान परिजनों को पूर्व सूचना होने के चलते वो रात में ही फरार हो गए थे और इस कारण घर मे डिजिटल लॉक होने के चलते टीम को तीन अलग अलग चाभी बनाने वाले बुलाने पड़े।रिमांड के दौरान पीके गुप्ता के चेहरे पर कोई शिकन नही दिखाई दी और तलाशी में क्या मिला यह टीम के सदस्यों द्वारा जानकारी नही दी गयी।जब अंत मे तलाशी के बाद टीम वापस जाने लगी तो मीडिया से बातचीत में पीके गुप्ता ने पहले मीडिया को फ़ोटो खींचने के बाद मशहूर न करने की बात कही और आरोप की बात पर जांच कमेटी के सामने बोलने की बात कही।पूरेआपरेशन के दौरान पीके गुप्ता के चेहरे पर कोई शिकन नही दिखाई दी।

बाईट-पीके गुप्ता घोटालेबाज अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.