ETV Bharat / state

आगरा में आज से नामांकन शुरू, कलेक्ट्रेट में चाक-चौबंद इंतजाम

आगरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. आगरा में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी तैयारी कर ली है.

आगरा जिलाधिकारी कार्यालय.
आगरा जिलाधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 9:55 AM IST

आगरा: यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. आगरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव है. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. आगरा में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार सुबह 11 बजे से अलग-अलग कक्ष में विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट पर बेरीकेडिंग की गई है. पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया है. प्रत्याशियों को पहले ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया करनी होगी. प्रत्याशी के साथ 3 लोग ही नामांकन कक्ष में ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे. निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल वार रूम बनाया गया है. जिसकी कमान एडीएम फाइनेंस व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई है.

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस बार ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद दस्तावेज एवं प्रस्तावक प्रस्तुत करने के लिए प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा. सीधे नामांकन पत्र जमा कराने के लिए नामांकन कक्ष तैयार कर लिए गए हैं. आरओ और एआरओ बैठकर नामांकन कार्य कराएंगे. सुरक्षा के लिहाज से नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कराई गई हैं.

एक सप्ताह तक अन्य कार्य होंगे प्रभावित
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, 21 जनवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ चुनाव एवं नामांकन कार्य होगा. इस दौरान अन्य कार्य प्रभावित रहेंगे. इसलिए सामान्य और विभागीय कार्यों के संबंध में एक सप्ताह तक लोग कलेक्ट्रेट न आएं. आकस्मिक कार्य के लिए अवश्य संपर्क करें. क्योंकि इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी नामांकन कार्य संपन्न कराएंगे.

100 मीटर दूर खड़े होंगे वाहन
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस बार प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की है. चुनाव खर्च की निगरानी के लिए लेखा प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक तैनात कर दिए गए हैं. जो हर विधानसभा के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नजर रखेंगे. कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दूर वाहन खड़े करके उम्मीदवार नामांकन करने आएंगे.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस तैनात रहेगी. वीडियोग्राफी कराई जाएगी. नामांकन के दौरान कोई भी असलाह लेकर नहीं आएगा. पुलिस की नजर जुलूस और रैली पर रहेगी. चुनाव आयोग और कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.

कलेक्ट्रेट में यहां होंगे नामांकन

विधानसभा क्षेत्ररिटर्निंग अधिकारीस्थान
86 एत्मादपुर एडीएम सिटीडीएम कोर्ट कक्ष-1
87 आगरा छावनीएसीएम प्रथमएसीएम कोर्ट कक्ष-6
88 आगरा दक्षिणएसीएम तृतीयएसीएम कोर्ट कक्ष-8
89 आगरा उत्तर.एसीएम द्वितीयएसीएम कोर्ट कक्ष-5
90 आगरा ग्रामीणएसडीएम सदरएसडीएम कोर्ट कक्ष-7
91 फतेहपुर सीकरीएसडीएम किरावलीएडीएम सिटी कोर्ट
92 खेरागढ़एसडीएम खेरागढ़सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट
93 फतेहाबादएसडीएम फतेहाबादनागरिक आपूर्ति कोर्ट
94 बाहएसडीएम बाहचकबंदी कोर्ट कक्ष संख्या-4

निर्वाचन कार्यालय में प्रशासन ने वार रूम बनाया है. वहां पर मतदाता सूची, विभिन्न प्रपत्र एवं आयोग संबंधी सूचनाएं तैयार हो रही हैं. इसलिए वहां पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और 12 कर्मचारी तैयार किए हैं.

इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: पहले चरण के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन, इन सीटों पर रहेगी नजर

आगरा: यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. आगरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव है. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. आगरा में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार सुबह 11 बजे से अलग-अलग कक्ष में विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट पर बेरीकेडिंग की गई है. पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया है. प्रत्याशियों को पहले ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया करनी होगी. प्रत्याशी के साथ 3 लोग ही नामांकन कक्ष में ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे. निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल वार रूम बनाया गया है. जिसकी कमान एडीएम फाइनेंस व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई है.

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस बार ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद दस्तावेज एवं प्रस्तावक प्रस्तुत करने के लिए प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा. सीधे नामांकन पत्र जमा कराने के लिए नामांकन कक्ष तैयार कर लिए गए हैं. आरओ और एआरओ बैठकर नामांकन कार्य कराएंगे. सुरक्षा के लिहाज से नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कराई गई हैं.

एक सप्ताह तक अन्य कार्य होंगे प्रभावित
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, 21 जनवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ चुनाव एवं नामांकन कार्य होगा. इस दौरान अन्य कार्य प्रभावित रहेंगे. इसलिए सामान्य और विभागीय कार्यों के संबंध में एक सप्ताह तक लोग कलेक्ट्रेट न आएं. आकस्मिक कार्य के लिए अवश्य संपर्क करें. क्योंकि इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी नामांकन कार्य संपन्न कराएंगे.

100 मीटर दूर खड़े होंगे वाहन
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस बार प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की है. चुनाव खर्च की निगरानी के लिए लेखा प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक तैनात कर दिए गए हैं. जो हर विधानसभा के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नजर रखेंगे. कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दूर वाहन खड़े करके उम्मीदवार नामांकन करने आएंगे.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस तैनात रहेगी. वीडियोग्राफी कराई जाएगी. नामांकन के दौरान कोई भी असलाह लेकर नहीं आएगा. पुलिस की नजर जुलूस और रैली पर रहेगी. चुनाव आयोग और कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.

कलेक्ट्रेट में यहां होंगे नामांकन

विधानसभा क्षेत्ररिटर्निंग अधिकारीस्थान
86 एत्मादपुर एडीएम सिटीडीएम कोर्ट कक्ष-1
87 आगरा छावनीएसीएम प्रथमएसीएम कोर्ट कक्ष-6
88 आगरा दक्षिणएसीएम तृतीयएसीएम कोर्ट कक्ष-8
89 आगरा उत्तर.एसीएम द्वितीयएसीएम कोर्ट कक्ष-5
90 आगरा ग्रामीणएसडीएम सदरएसडीएम कोर्ट कक्ष-7
91 फतेहपुर सीकरीएसडीएम किरावलीएडीएम सिटी कोर्ट
92 खेरागढ़एसडीएम खेरागढ़सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट
93 फतेहाबादएसडीएम फतेहाबादनागरिक आपूर्ति कोर्ट
94 बाहएसडीएम बाहचकबंदी कोर्ट कक्ष संख्या-4

निर्वाचन कार्यालय में प्रशासन ने वार रूम बनाया है. वहां पर मतदाता सूची, विभिन्न प्रपत्र एवं आयोग संबंधी सूचनाएं तैयार हो रही हैं. इसलिए वहां पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और 12 कर्मचारी तैयार किए हैं.

इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: पहले चरण के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन, इन सीटों पर रहेगी नजर

Last Updated : Jan 14, 2022, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.