आगरा. उत्तर प्रदेश मिशन-2022 को लेकर हर दल ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. वहीं बसपा में पार्टी सुप्रीमो मायावती से निर्देश मिलते ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बसपा नेता और पदाधिकारियों ने आगरा में जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बसपा रविवार दोपहर विधानसभा स्तर पर आगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन करके बूथ लेवल पर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है.
बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की ओर से ताजनगरी के जीआईसी ग्राउंड में दक्षिण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इस सम्मेलन के जरिए बसपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दलों को साफ संदेश देना चाहती है कि बूथ लेवल पर बसपा का कैडर चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है.
इस बारे में आगरा मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी औऱ पूर्व राज्यमंत्री गोरेलाल का कहना है कि बसपा इस कार्यकर्ता सम्मेलन से बड़ा संदेश देना चाह रही है. इसमें प्रदेश स्तर के तमाम नेता आ रहे हैं जो बसपा सुप्रीमो का संदेश कार्यकर्ताओं को देंगे.
यह भी पढ़ें : विधायक ने किया 20 माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ
बसपा नेता रवि भारद्वाज ने बताया कि 17 अक्टूबर कार्यकर्ता सम्मेलन जीआईसी ग्राउंड पर हो रहा है. इसमें दक्षिण विधानसभा के बसपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मेलन में शामिल हों. कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बसपा अपना चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रही है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में यह रहेंगे मौजूद
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली, बसपा विधायक पं. श्यामसुंदर शर्मा, विशिष्ट अतिथि में पूर्व चेयरमैन, एस.सी./एस.टी आयोग व मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल) गोरेलाल जाटव, मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल रामनरेश कर्दम, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंगनाथ मिश्र, पूर्व कैबिनेट मंत्री नुकुल दुबे, पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो, पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, पूर्व विधायक राजकुमार रावत समेत अन्य बसपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बसपा विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा प्रभारियों की घोषणा करनी होगी जो पार्टी के संभावित प्रत्याशी होंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी और नेताओं की ओर से कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश भी पहुंचाया जाएगा.