आगरा: जिले में मंगलवार को कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास ड्राई रन किया जाएगा. यह ड्राई रन शहर और देहात के कुल 6 केंद्रों पर किया जाएगा. जिसमें 275 लोगों को डमी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस पूर्वाभ्यास की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर से की जाएगी.
आगरा में ड्राई रन के लिए सोमवार को जिला टास्क फोर्स की मीटिंग हुई. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने ड्राई रन के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की. कोविड टीकाकरण के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. मीटिंग में मंगलवार को होने वाले कोविड टीकाकरण के ड्राई रन के बारे में भी जानकारी दी गई. इस मीटिंग में कोविड टीकाकरण में सभी की भूमिका के बारे में बताया गया.
पहले वैरीफाई, फिर वैक्सीनेशन
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सभी वैक्सीनेटरों को बताया कि पोर्टल पर कैसे जानकारी अपडेट करें. पहले वैरीफाई करने के बाद ही वैक्सीन लगाने के लिए व्यक्ति को आगे जाने दें. सीएमओ डॉ. आरसी. पांडेय, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संजीव वर्मन, एडीएम सिटी डाॅ. प्रभाकांत अवस्थी सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे.
सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा ड्राई रन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड टीकाकारण के पूर्वाभ्यास के लिए तीन शहरी और तीन ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को चुना गया है. हर सेंटर पर 6 स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे. पूर्वाभ्यास सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास पूरी तरह से असली प्रक्रिया के जैसा होगा. इसमें बस वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. सारी जानकारी तय मानकों के हिसाब से कोविन एप पर अपलोड की जाएगी.
ड्राई रन के लिए स्थान | सेशन |
एसएन मेडिकल कॉलेज | 2 सेशन |
नरायच स्वास्थ्य केंद्र | 1 सेशन |
पुष्पांजलि अस्पताल | 2 सेशन |
अछनेरा | 2 सेशन |
खंदौली | 2 सेशन |
बरौली अहीर स्वास्थ्य केंद्र | 2 सेशन |