आगरा: मलपुरा थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाइपास फ्लाई ओवर ब्रिज से एक अनियंत्रित ट्रक नीचे गिर गया. इस दौरान ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और क्लीनर की जलकर मौत हो गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर करीब 40 फुट नीचे गिर गया. देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसमें जलने से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक जलकर खाक हो गया है. एक युवक का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
चश्मदीद की मानें तो 16 पहिए का ट्रक ने जैसे ही टर्न लेने के लिए मोड़ा गया. वो सीधे रेलिंग तोड़ते नीचे आ गिरा. तेज आवाज सुनकर मौके वारदात पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आग बुझाने के लिए कोई साधन न होने से आग की लपटे तेजी से बढ़ने लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने भयंकर रुप ले लिया.
सीओ वीएस वीर कुमार ने जानकारी देते बताया कि ट्रक से एक शव को बाहर निकाला गया है. ट्रक 16 पहिये का था. जले हुए अवशेषों से पता चल रहा है कि ट्रक में पान के कत्थे से भरी बोरियां लदी थींं. फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.