आगरा: शादी से पहले दूल्हे और उसके परिवार पर धोखाधड़ी सहित दहेज लोभ की धाराओं में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. दूल्हे की ओर से लगातार कार और नकदी की मांग की जा रही थी. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
एफआईआर के अनुसार, वादी मुकेश कुमार ने पुत्री का विवाह गौरव सिंह निवासी आवास-विकास सेक्टर-4 जगदीशपुरा के साथ तय किया था. दोनों परिवारों ने मिलकर शादी की खुशियां संजोई थीं. लेकिन, लड़के पक्ष ने सगाई के दूसरे दिन ही सारी खुशियों पर पानी फेर दिया. वादी के अनुसार, 7 मई 2023 को शादी तय थी. 26 मार्च 2023 को एक रिसॉर्ट में बड़े धूमधाम से सगाई की गई. सगाई में वादी के करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च हुए. उसके अगले दिन 27 मार्च को गौरव के परिवार ने वादी मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को घर बुलाया. सगाई की व्यवस्था को लेकर लड़के पक्ष के लोग ताने देने लगे.
दूल्हे गौरव के भी व्यवहार में बदलाव आ गया. उसने वादी से 15 लाख की कार और 2 लाख नकद दहेज की मांग की. इसे लड़की पक्ष ने मंजूर कर लिया. लेकिन, थोड़े दिन बाद गौरव ने दहेज लोभ में 17 लाख की जगह 25 लाख की मांग करना शुरू कर दिया. वादी की पुत्री को भी भलाबुरा कहा. इस बात से नाराज लड़की के पिता ने दहेज लोभियों के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की. गौरव सिंह, गौरव के पिता सत्यपाल सिंह सहित पत्नी और बहन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है
थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेन्द्र शंकर पाण्डेय का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की तरफ से लगातार अत्यधिक दहेज की मांग की जा रही थी. इसे लेकर वादी ने पुलिस को साक्ष्य भी दिए हैं. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बस्ती में गैंगस्टर राजू गुप्ता की एक करोड़ की संपत्ति जब्त