आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार करेंगे. अहमदाबाद से विशेष विमान से शाम करीब 4:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी, दामाद और डेलीगेशन आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप को ताजनगरी में भारतीय संस्कृति के दर्शन हों, इसको लेकर एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए प्रदेश अलग-अलग जिलों से कलाकारों को बुलाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी हाई सिक्योरिटी गाड़ी से उतरकर गोल्फ कार्ट में सवार होंगे. फिर गोल्फ कार्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलानिया और पूरा डेलिगेशन ताजमहल के कोर्ट गेट पहुंचेगा, जहां से फिर ताजमहल देखने के लिए सभी अंदर जाएंगे.
ट्रंप का मिनट-2-कार्यक्रम
- 4.45 बजे आगरा आगमन.
- 5.15 ताजमहल में एंट्री.
- 5.10 बजे होटल अमर विलास.
- 6.10 बजे ताजमहल से बाहर.
- 6.15 बजे अमर विलास होटल.
- 6.45 बजे दिल्ली रवाना होंगे ट्रंप और मेलानिया.
राज्यपाल और सीएम योगी का कार्यक्रम - 3 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट आएंगे.
- 4:45 बजे सीएम योगी और राज्यपाल ट्रंप-मेलानिया का स्वागत करेंगे.
- 6:45 बजे ट्रंप और मेलानिया को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी को विदाई देंगे.
- 7:00 बजे आगरा एयरपोर्ट से सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया करीब 1 घंटे तक ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान टूरिस्ट गाइड उन्हें ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी समेत अन्य तमाम चीजों की जानकारी देंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ में CAA पर बवाल के बाद AMU के छात्रों ने किया प्रदर्शन