आगरा: ताजनगरी में एक ही परिवार के छह सदस्यों के कोरोना के लक्षण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी के साथ दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आई टीम और स्वास्थ्य विभाग ने डीएम आवास पर आपातकालीन बैठक की. इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए रणनीति बनाई गई. इसा के साथ जिले में रिस्पांस टीम के साथ ही सर्वे टीम को भी अलर्ट किया गया.
ताजनगरी के दो सगे भाई शूज कारोबारी के परिवार के 6 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच हुआ है. दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम आगरा जिला अस्पताल पहुंची और वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम और जिला अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने एक वीडियो जारी कर लोगों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचने और अलर्ट जारी रहने तक सतर्क रहने की अपील की. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा. पास में सैनिटाइजर रखने की भी नसीहत दी है और खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाये जाने पर जिला अस्पताल जाकर सेंपल देने को कहा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की दहशत : नोएडा में स्कूल बंद, आगरा, लखनऊ व तेलंगाना में 10 संदिग्ध मिले