आगरा: कोरोनावायरस को रोकने में लॉकडाउन विशेष भूमिका निभा सकता है. आगरा के डोकी क्षेत्र के नंदिनी शिक्षा एवं जन कल्याण समिति और रामजी लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय प्रकाश लवानिया, प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा लोगों की मदद करने के लिए आगे आए. उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को आंटे का 200 पैकेटे वितरित किए.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना LIVE : लखनऊ से सामने आए 34 नए केस
लॉक डाउन के बाद से ही आगरा जिले के डोकी क्षेत्र में सभी बेसहारा और गरीब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चिन्हित किए गए सभी परिवारों को समय से भोजन राशन पहुंचाने का काम समाजसेवी कर रहे हैं.
वहीं जो लोग फोन के माध्यम से परेशानी बताते हैं उन्हें भी तत्काल भोजन, राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. लोग आगे बढ़कर इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद कर रहे हैं.