आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट मोहल्ला बाबन टूला में रुपए के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार मंगला सिंह कस्बा पिनाहट के मोहल्ला बाबन टूला निवासी हैं. उनका मोहल्ले के ही रुमाल सिंह से विवाद हो गया. रविवार की रात कहासुनी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान गाली-गलौज के साथ दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.
यह भी पढ़ें- दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, देखिए ये वायरल वीडियो
पहले पक्ष से मंगला, मनीष, राजेश और दूसरे पक्ष के रूमाल सिंह घायल हो गए. झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.
एसओ पिनाहट कुलदीप कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरा मामला जनपद के थाना मंसुखपुरा गांव करकौली का है. जहां आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है.
जानकारी के अनुसार राजकुमार थाना मंसुखपुरा गांव करकौली के निवासी हैं. भंवर सिंह एवं रामवीर के साथ गाड़ी के विवाद में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. लाठी-डंडों से एक दूसरे पर जमकर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने के साथ पथराव हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों पक्षों के झगड़े में बीच-बचाव किया. झगड़े में राजकुमार पक्ष के राजकुमार, कोमल, भगवान देवी, कुलदीप, नितिन व दूसरे रामवीर पक्ष के कालीचरण और राजा घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. वही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप