ETV Bharat / state

प्रधान प्रत्याशियों के बीज विवाद, 11 लोग घायल

आगरा जिले के फतेहाबाद के रिहावली गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशी वोट डाले जा रहे थे. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. उन्होंने वोट डालने का विरोध भी किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

11 लोग घायल.
11 लोग घायल.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:08 PM IST

आगरा: फतेहाबाद के रिहावली गांव में साहब सिंह और लायक सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. गुरुवार को गांव में मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे थे. इसी दौरान साहब सिंह पक्ष ने लायक सिंह पक्ष पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. उन्होंने वोट डालने का विरोध भी किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. विवाद में साहब सिंह, थान सिंह और तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आगरा ले जाया गया. वहीं, मामूली रूप से चोटिल हुए देवीलाल और एक अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.

पढ़ें: आगरा: मतदान के दौरान 2 पक्षों में फायरिंग, मतपेटियां लूटी

घटना में छह लोग घायल

दूसरी घटना सुबह फतेहाबाद के ही रूपपुर गांव में हुई. यहां दिलीप सिंह और राममनीष की पत्नी अनु प्रधान पद प्रत्याशी हैं. दिलीप का भाई जसवंत गांव के एक दिव्यांग काे वोट डलवाने के लिए मतदान केंद्र पर ले गया. आरोप है कि वहां दिव्यांग का वह अपने हाथ से वोट डाल रहा था. राममनीष पक्ष के एजेंट ने इसका विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर ही दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें छह लोग चोटिल हो गए. इन्हें पुलिस मेडिकल के लिए ले गई. अभी इस मामले में भी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.

आगरा: फतेहाबाद के रिहावली गांव में साहब सिंह और लायक सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. गुरुवार को गांव में मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे थे. इसी दौरान साहब सिंह पक्ष ने लायक सिंह पक्ष पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. उन्होंने वोट डालने का विरोध भी किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. विवाद में साहब सिंह, थान सिंह और तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आगरा ले जाया गया. वहीं, मामूली रूप से चोटिल हुए देवीलाल और एक अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.

पढ़ें: आगरा: मतदान के दौरान 2 पक्षों में फायरिंग, मतपेटियां लूटी

घटना में छह लोग घायल

दूसरी घटना सुबह फतेहाबाद के ही रूपपुर गांव में हुई. यहां दिलीप सिंह और राममनीष की पत्नी अनु प्रधान पद प्रत्याशी हैं. दिलीप का भाई जसवंत गांव के एक दिव्यांग काे वोट डलवाने के लिए मतदान केंद्र पर ले गया. आरोप है कि वहां दिव्यांग का वह अपने हाथ से वोट डाल रहा था. राममनीष पक्ष के एजेंट ने इसका विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर ही दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें छह लोग चोटिल हो गए. इन्हें पुलिस मेडिकल के लिए ले गई. अभी इस मामले में भी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.