आगरा: 'लड़का-लड़की एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान' जैसे स्लोगन से यूपी सरकार शिक्षा की अलख जगा रही है. सीएम योगी का भी 'स्कूल चलो अभियान' पर खूब जोर है. मगर, ईटीवी भारत आपको आगरा जिले के बाह ब्लॉक के गांव मिड़कौली के प्राथमिक विद्यालय की वो तस्वीर दिखाने जा रहा है. जो प्राथमिक शिक्षा की शर्मनाक स्थिति बयां कर रही है. ये वीडियो और तस्वीरें जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही का सबूत है. हर साल की तरह इस बार भी मिड़कौली गांव का तालाब ओवरफ्लो (overflow of pond in Midkauli Agra) हो गया है. जिससे गंदा पानी और गंदगी प्राथमिक विद्यालय में घुस गया है.
हालात ऐसे हैं कि स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर घुटनों तक पानी है. इसी गंदे पानी से छोटे-छोटे बच्चे और शिक्षक विद्यालय जाने को मजबूर हैं. नौनिहाल उज्जवल भविष्य की खातिर अपनी जान हथैली पर रखकर खुद का भविष्य संवारने के लिए गहरे तालाब के पास से निकलते हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का शिकायतों के बाद भी इस इस ओर ध्यान नहीं है. ईटीवी भारत की टीम जब गांव मिड़कौली पहुंची तो नौनिहाल विद्यालय जा रहे थे. उनके कंधों पर किताब और कॉपियों का बैग था, तो दोनों हाथ से कपड़े संभाल रहे थे. बच्चे अपने छोटे भाई का हाथ पकड़ कर चल रहे थे. जिससे वे फिसलकर गहरे तालाब में न चले जाए.
यह भी पढ़ें: खुलासा: आगरा जिला जेल की लाइब्रेरी से गैंगस्टर चलाता था फेसबुक, वीडियो कॉल पर होती थी बातें
बुजुर्ग ग्रामीण सुगड सिंह का कहना है कि लगातार इस तालाब को लेकर अधिकारियों से ग्राम प्रधान से शिकायत करते हैं. बारिश में तो लोग चार माह घरों में कैद रहते हैं. कहीं जाना है तो गंदे पानी से निकल कर जाना पड़ता है. यह तालाब बारिश में बीमारी की सबसे बड़ी वजह बनता है. डेंगू और मलेरिया समेत अन्य मौसमी बीमारी लोगों को चपेट में लेती हैं. फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसमा देवी ने बताया कि जब से बारिश हुई है, तब से आंगनबाड़ी में बच्चे नहीं आ रहे हैं. चूंकि बच्चे छोटे हैं. उन्हें लाना और ले जाना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए परिजन भी उन्हें नहीं भेज रहे हैं. बीते साल डेंगू और मलेरिया ने यहां के लोगों को अपने चपेट में ले लिया था. एक बच्चे की डेंगू से मौत भी हो गई थी. इसी वजह से पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन, यहां पर कोई भी टीम नहीं आई है.
शिकायत पर सुनवाई नहीं, बच्चे पेरशान
प्रधानाध्यपक विवेचना यादव ने बताया कि इस संबंध में एबीएस से शिकायत की है. ग्राम प्रधान से भी जलभराव की समस्या को लेकर संपर्क किया गया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि गंदे पानी की वजह से छात्र-छात्राएं कम स्कूल आ रहे हैं. जबकि अधिकारी शतप्रतिशत उपस्थिति रहते हैं.समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं कर रहा है. सहायक अध्यापिका पूजा सिंह ने बताया कि यहां पर जो बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल आ रहे हैं. उन्हें इससे एलर्जी भी हो रही है. बच्चे टीसी कटाकर भी ले जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप