आगरा: ताजनगरी के एत्मादपुर इलाके में नेशनल हाई-वे पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. जिसके बाद सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर फैल गया. हालांकि, लॉकडाउन होने की वजह से पूरी सड़क खाली थी जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
बताया जा रहा है कि, आगरा में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब इंडियन ऑयल डिपो से डीजल लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार टैंकर एत्मादपुर में नेशनल हाई-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हाई-वे पर लगी रेलिंग और बिजली के खम्भों को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जा पहुंचा और पलट गया.
हादसे के बाद आस-पास के लोगों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी. जिसके बाद बिजली विभाग ने तुरंत इलाके की बिजली काट दी और मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टूटे तारों को काटकर अलग कर दिया.
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एत्मादपुर थाने की पुलिस ने दो क्रेन के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा करवाया लेकिन तब तक सैकड़ों लीटर डीजल टैंकर से निकल कर सड़क पर फैल चुका था.
टैंकर के चालक रंजीत सिंह ने बताया कि वह एत्मादपुर स्थित इंडियन ऑयल डिपो से डीजल भरकर शमशाबाद जा रहा था. लेकिन नेशनल हाई-वे स्थित जैन पार्क के पास आते ही अचानक स्टेरिंग जाम हो गई और टैंकर रेलिंग को तोड़ता हुआ पोल से जा टकराया. टक्कर के बाद पोल के टूटने पर टैंकर पलट गया और करीब 300 लीटर डीजल सड़क पर फैल गया.