आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि मेला आयोजन की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा. श्रद्धालुओं ने व्यवस्था ठीक नहीं मिलने का आरोप लगाया है.
![agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-devotees-throng-the-shivratri-fair-devotees-are-worried-about-drinking-water-upc10144_11032021005855_1103f_1615404535_919.jpg)
श्रद्धालु पीने का पानी दुकानों से खरीद कर लेकर आ रहे हैं. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेला में शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है.
बुधवार शाम को नायब तहसीलदार बाह गौरव अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार ने पुलिस कर्मियों एवं प्रशासन के साथ बटेश्वर तीर्थ स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को देखा और जाना. बटेश्वर के घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गहरे पानी में श्रद्धालुओं को नहीं जाने की सलाह दी गई है. व्यवस्थाओं पर पूछने पर नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल ने बताया शिवरात्रि मेला में प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं .पुलिस चेक पोस्ट, चिकित्सकों की टीम, यमुना के घाटों पर विशेष इंतजाम सहित पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है.