ETV Bharat / state

शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, लगाया अव्यवस्था का आरोप - bateshwar tirtha dham

आगरा जिले के बटेश्वर तीर्थ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा. इस दौरान कांवड़ियों ने मेले में अव्यवस्था का आरोप लगाया.

शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:14 AM IST

आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि मेला आयोजन की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा. श्रद्धालुओं ने व्यवस्था ठीक नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
जानिए पूरा मामला
तीर्थ धाम बटेश्वर में कोरोना काल के लगभग 1 वर्ष बाद शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले के दर्शनों के लिए दूर दराज से कांवड़िया एवं श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जहां बटेश्वर ट्रस्ट एवं प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए, वहीं शिवरात्रि मेला की पूर्व संध्या पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं कावड़िये यहां पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मेला व्यवस्थापकों पर ठीक से इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेला परिसर क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं कावड़ियों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्थानहीं है. कांवड़ियों की बैठने के स्थान पर गंदगी पड़ी हुई है और पानी बह रहा है. साफ सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
agra news
तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि मेले में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा.

श्रद्धालु पीने का पानी दुकानों से खरीद कर लेकर आ रहे हैं. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेला में शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

बुधवार शाम को नायब तहसीलदार बाह गौरव अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार ने पुलिस कर्मियों एवं प्रशासन के साथ बटेश्वर तीर्थ स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को देखा और जाना. बटेश्वर के घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गहरे पानी में श्रद्धालुओं को नहीं जाने की सलाह दी गई है. व्यवस्थाओं पर पूछने पर नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल ने बताया शिवरात्रि मेला में प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं .पुलिस चेक पोस्ट, चिकित्सकों की टीम, यमुना के घाटों पर विशेष इंतजाम सहित पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है.

आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि मेला आयोजन की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा. श्रद्धालुओं ने व्यवस्था ठीक नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

शिवरात्रि मेला पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
जानिए पूरा मामला
तीर्थ धाम बटेश्वर में कोरोना काल के लगभग 1 वर्ष बाद शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले के दर्शनों के लिए दूर दराज से कांवड़िया एवं श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जहां बटेश्वर ट्रस्ट एवं प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए, वहीं शिवरात्रि मेला की पूर्व संध्या पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं कावड़िये यहां पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मेला व्यवस्थापकों पर ठीक से इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेला परिसर क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं कावड़ियों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्थानहीं है. कांवड़ियों की बैठने के स्थान पर गंदगी पड़ी हुई है और पानी बह रहा है. साफ सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
agra news
तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि मेले में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा.

श्रद्धालु पीने का पानी दुकानों से खरीद कर लेकर आ रहे हैं. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेला में शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है.

बुधवार शाम को नायब तहसीलदार बाह गौरव अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार ने पुलिस कर्मियों एवं प्रशासन के साथ बटेश्वर तीर्थ स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को देखा और जाना. बटेश्वर के घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गहरे पानी में श्रद्धालुओं को नहीं जाने की सलाह दी गई है. व्यवस्थाओं पर पूछने पर नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल ने बताया शिवरात्रि मेला में प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं .पुलिस चेक पोस्ट, चिकित्सकों की टीम, यमुना के घाटों पर विशेष इंतजाम सहित पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.