आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार दोपहर आगरा पहुंचे और आरबीएस कॉलेज के राव कृष्णपाल राल सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन की अध्यक्षता की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं. इसके साथ ही कहा कि सपा गुंडो की पार्टी है और अखिलेश यादव उसके सरदार हैं. राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
पीएम मोदी के 'नौ साल बेमिसाल' के तहत आगरा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जीएसटी को लेकर कहा कि व्यापारी चोर नहीं है. कुछ गैंग हैं, जो ये काम कर रहे हैं. यूपी में व्यापारी सुरक्षित है. सरकार हर व्यापारी के साथ है. कार्यक्रम के बाद जिसमें मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. देश में मोदी और यूपी में योगी बेहतर कार्य कर रहे हैं. जनता का पूरा समर्थन भाजपा को मिल रहा है. 2024 में हम 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत भाजपा हासिल करेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटें भाजपा जीतेगी. पहले से अधिक बहुमत से पीएम मोदी देश में सरकार बनाएंगे.
साइकिल करेंगे पंचर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गुंडे, अपराधी और माफियाओ का जुड़ाव है. सपा का मतलब गुडे, माफियाओं और अपराधियों का कैडर है. डिप्टी सीएम ने केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात पर कहा कि भाजपा विरोधी पार्टी एकजुट हो रही हैं. मगर, जनता का मन उनके साथ नहीं है. जनता भाजपा के साथ है, कमल खिलाएंगे और साइकिल पंचर कर सपा को साफ करेंगे.
सत्ता के बिना तड़प रहे अखिलेश यादव: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि सपा गुंडे, अपराधी और माफियाओं की पार्टी है. जिसके सरदार अखिलेश यादव हैं. सत्ता के बिना अखिलेश यादव ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है. इनका बस करे तो हमें सत्ता से हटा दें. मगर, जनता ने हमें सत्ता में बैठाया है. अभी 25 साल तक सत्ता के इर्दगिर्द सपा नहीं दिखाई देगी. तब तक सपा समाप्त हो जाएगी.
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने राहुली गांधी के अमेरिका प्रवास के सवाल पर कहा कि जिस तरह से देश के खिलाफ राहुल गांधी बयान दे रहे हैं. उससे मुझे लगता है कि, उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उन्हें आगरा के एक विशेष अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए. इसी के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो राय बरेली या प्रदेश की किसी भी सीट से चुनाव लड़े. उस सब जगह कमल खिलेगा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा.
वहीं, मुख्तार अंसारी को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी है, तब से गुंडे और अपराधियों के खिलाफ पैरवी हो रही है. जिससे उन्हें कोर्ट से सजा दिलाई जा रही है. इसके बाद विपक्षी दलों की बैठक कैंसिल होने के सवाल पर कहा कि बिहार में जो पुल गिरा है, वो ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसे बनाने वाले थे बिहार के सीएम नीतिश कुमार. उन्होंने जो पुल बनाया वो टूट गया. ऐसे में विपछी दलों का पुल कैसे बनेगा.
व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस बनें: वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि खुशहाली का रास्ता खेत खलिहान के साथ ही एमएसएमई होकर जाता है. टैक्स से तमाम योजना चलती हैं. यूपी में योगी सरकार अब व्यापारी सुरक्षित है. कानून व्यवस्था का स्वर्ण युग है. किसानों को बिजली मिल रही है. वन नेशन और वन टैक्स से सभी खुश है. किसान और व्यापारी का मजबूत संबंध है. योगी सरकार से मेरा अनुरोध है कि, व्यापारी का लाइसेंस देश भर के लिए बनना चाहिए. व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंस बनवाते हैं. इस बारे में सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए जाएं. क्योंकि, व्यापारी हर्ष फायरिंग या हनक के लिए शस्त्र लाइसेंस नहीं खरीदते हैं.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- बिहार में नदी का नहीं, विपक्षी एकता का पुल हुआ धाराशायी