ETV Bharat / state

सपा पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा 2024 में विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ - लोकसभा चुनाव 2024

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in agra) शनिवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:32 PM IST

आगरा: यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in agra) शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे. उन्होंने भाजपा विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ बैठक की. विकास कार्य को लेकर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर जुबानी हामला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं गुंडों और बदमाशों को पनाह देने के साथ-साथ पल्लवित कर रही है. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा समेत पूरा विपक्ष आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में साफ हो चुका है. 2024 में भाजपा 80 सीटें जीतेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आगरा सहित अन्य जनपदों में लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही, जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सा सुविधाओं को परखा जा रहा है. जहां पर व्यवस्था में खामियां मिल रही हैं उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी इनपुट लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अगर, किसी ने गलत काम करने की हिमाकत की है तो उसे सजा निश्चित रूप से मिलेगी. जो लोग अपना कारोबार ईमानदारी के साथ कर रहे हैं उन्हें किसी भी सर्वे से डरने की जरूरत नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आने वाले चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होना सुनिश्चित है. विपक्ष के लोग गुंडा, माफिया, मवालियों को पनाह देने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून राज को बहुत अच्छा मानती है. सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छी चल रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी विभाग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सपा सरकार में लगती थी हर पद की बोली, प्रत्येक भर्ती में लग जाते थे वर्षों: ब्रजेश पाठक

सर्किट हाउस में बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया. एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता और अन्य को जल्द से जल्द सुपर स्पेशियलिटी विंग शुरू करने के निर्देश दिए. जिससे आगरा के लोगों को दिल, दिमाग, फेफड़े, किड़नी और अन्य गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके. जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज कराने के लिए जयपुर, लखनऊ और दिल्ली नहीं भागना पड़े. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिकंदरा स्थित वाटर वर्क्स का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पूरी व्यवस्था को देखा.

आगरा: यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in agra) शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे. उन्होंने भाजपा विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ बैठक की. विकास कार्य को लेकर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर जुबानी हामला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं गुंडों और बदमाशों को पनाह देने के साथ-साथ पल्लवित कर रही है. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा समेत पूरा विपक्ष आज उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में साफ हो चुका है. 2024 में भाजपा 80 सीटें जीतेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आगरा सहित अन्य जनपदों में लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही, जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सा सुविधाओं को परखा जा रहा है. जहां पर व्यवस्था में खामियां मिल रही हैं उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी इनपुट लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अगर, किसी ने गलत काम करने की हिमाकत की है तो उसे सजा निश्चित रूप से मिलेगी. जो लोग अपना कारोबार ईमानदारी के साथ कर रहे हैं उन्हें किसी भी सर्वे से डरने की जरूरत नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आने वाले चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होना सुनिश्चित है. विपक्ष के लोग गुंडा, माफिया, मवालियों को पनाह देने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून राज को बहुत अच्छा मानती है. सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छी चल रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी विभाग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सपा सरकार में लगती थी हर पद की बोली, प्रत्येक भर्ती में लग जाते थे वर्षों: ब्रजेश पाठक

सर्किट हाउस में बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया. एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता और अन्य को जल्द से जल्द सुपर स्पेशियलिटी विंग शुरू करने के निर्देश दिए. जिससे आगरा के लोगों को दिल, दिमाग, फेफड़े, किड़नी और अन्य गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके. जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज कराने के लिए जयपुर, लखनऊ और दिल्ली नहीं भागना पड़े. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिकंदरा स्थित वाटर वर्क्स का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पूरी व्यवस्था को देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.