आगरा: जनपद के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव नगला में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. युवक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पर परिजन रविवार देर शाम थाने में मर्डर का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इस पर परिजन आक्रोशित हो गए. आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी, इस पर थाना पुलिस बैकफुट पर आ गई और तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई.
रविवार देर शाम मृतक संदीप के परिजन कागारौल थाने पहुंचे. वहां संदीप की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इस पर आक्रोशित परिजने थाने के सामने रोड पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाहर आ गए. परिजनों के रवैए को देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई और कार्रवाई करने की बात कहने लगी. इस पर मृतक के पिता फाल सिंह ने थाने में विष्णु चाहर, रमा देवी, कसल देवी और अन्य अज्ञात लोगों पर संदीप को मारकर पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.
वहीं, मृतक के पिता ने तहरीर में दलील देते हुए लिखा की जब वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे तो संदीप के शव का बाया हाथ टूटा हुआ लग रहा था. साथ ही उसकी कलाई से घड़ी और मोबाइल भी गायब थे. वहीं, पिता फाल सिंह ने बताया कि संदीप शुक्रवार को शाम 6:30 बजे आगरा से होस्टल जाने के लिए थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर निकला था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा और सुबह उसके मरने की जानकारी मिली.
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि परिजन झुंझला रहे थे इसलिए उनको समझा दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर चार के खिलाफ हत्या का मामला पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे थाना कागारौल क्षेत्र के गांव नगला नगा के खेत में खड़े पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा था. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस को घटनास्थल के पास से जमीन पर पड़ा हुआ एक बैग और कुछ कागजात मिले थे. कागजातों के आधार पर ही शव की शिनाख्त संदीप चौधरी निवासी चहतर, बिसावर, जिला हाथरस के तौर पर हुई थी.
यह भी पढ़ें:Businessman Suicide: कर्ज में डूबे व्यापारी ने की दुकान में की आत्महत्या