आगरा: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा स्थित नाले में युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. थाना शाहगंज पुलिस ने युवक की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से नाले से दुर्गंध आ रही थी. जब देखा गया तो युवक की बॉडी पड़ी हुई थी.
युवक की पहचान 23 वर्षीय दानिश के रूप में हुई. दानिश सोमवार से अपने घर से लापता था. उसके परिवारीजनों ने सरायख्वाजा चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. दानिश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. शाहगंज पुलिस हत्या और हादसे के बीच की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.