आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में सुबह गिरे तीन मंजिला मकान के अंदर दबे हुए परिवार को 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृत अवस्था में निकाला गया. मलबे में मकान स्वामी शारिक, पत्नी हज्जन और छह माह की बेटी के शवों के निकलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. सीओ छत्ता उदय राज सिंह के अनुसार, शवों को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मामला जिले के मंटोला थाना अंतर्गत ढोलिखार क्षेत्र का है. यहां शफीक कुरैशी अपनी पत्नी हज्जन व मासूम बच्ची के साथ रह रहे थे. उनका मकान काफी जर्जर था. बीती रात दो घंटे लगातार हुई बारिश के कारण बुधवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मकान अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी.
लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस व नगर निगम की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लग गई थी. सुबह गिरे तीन मंजिला मकान के अंदर दबे हुए परिवार को दस घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृत अवस्था में निकाला गया है. मलबे में मकान स्वामी शारिक, पत्नी हज्जन और छह माह की बेटी के शवों के निकलने पर उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया है. सीओ छत्ता उदय राज सिंह के अनुसार, शवों को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.