आगरा: ताजनगरी की लाइफ एमजी रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज रफ्तार दौड़ती कार की छत पर बैठे 2 युवक डांस कर रहे हैं. तेज रफ्तार दौड़ती कार की छत पर स्टंटबाजी से युवकों ने खुद के साथ ही दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे में डाल दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ताजनगरी में यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि आगरा में आए दिन यातायात नियमों की वाहन चालक जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहन चालक या मालिकों की वीडियो भी वायरल होता रहता है. शहर के यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ एक्सप्रेस वे, इनर रिंग रोड, आगरा-दिल्ली हाईवे के साथ ही शहर की अन्य सडकों पर भी बैखौफ होकर वाहन चालक और उसमें सवार लोग सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. बीते दिनों ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले युवकों को खोज कर जेल भेज दिया था. इसी तरह आगरा में मंगलवार देर रात एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें कार की छत पर बैठकर युवक म्युजिक पर डांस कर रहा है.
टेंपों में बज रहा था म्युजिक
आगरा के फतेहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार टेंपों में सांउड लगा था. जिस पर तेज आवाज में म्युजिक बज रहा था. इसी दौरान एक कार टेंपों के पास पहुंची तो उसमें सवार युवकों ने म्युजिक पर थिरकना शुरू कर दिया. इस पर चालक ने कार की छत खोल दी. यहां कार में सवार दो युवक उसकी छत पर बैठ गए. इसके बाद टेंपों में बज रहे म्युजिक पर डांस करने लगे. किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने नहीं रोका
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फतेहाबाद रोड से शहर के लाइफ एमजी रोड का है. जिसमें साफ दिख रहा कि, कैसे म्युजिक पर कार और उसकी छत पर बैठे युवक डांस कर रहे हैं. जबकि, फतेहाबाद रोड से एमजी रोड तक कई जगह पुलिस के सामने कार गुजरी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कार रुकवाने की कोशिश नहीं की. इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि एमजी रोड पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार में डांस करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही टेंपो में तेज म्यूजिक बजाने वाले चालक की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- हाईकोर्ट के फैसले के बाद बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बनेगा कॉरिडोर, सांसद हेमा मालिनी ने कहा- सबका भला होगा
यह भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, दो युवक और पांच युवतियां हिरासत में