आगरा: जनपद के थाना जैतपुर (Jaitpur Agra) क्षेत्र से छेड़खानी व धमकी का मामला सामने आया है. खबर है कि जैतपुर के एक गांव में स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्रों (Minor Girl Students) को दंबग युवकों ने रास्ते में रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं, दबंग युवकों ने दोनों नाबालिग छात्रों को तमंचे के बल पर धमकी देते हुए फोन दिया और जबरन बात करने के लिए कहा. दोनों छात्राओं ने अपने परिजन को इस मामले से अवगत कराया, जिस पर परिजन छात्राओं को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार, थाना जैतपुर (Jaitpur Thana) क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी बुजुर्ग व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया है कि उसके बेटे की कुछ दिनों पूर्व मौत हो गई थी, जिसकी दो बेटियां एवं तीन बेटे हैं. उसकी दोनों नाबालिग नातिन 16 साल और 14 साल की हैं, जो पास के ही एक स्कूल में पढ़ने के लिए जाया करती हैं.
आरोप है कि गांव के ही दबंग युवक विजय पुत्र मेवाराम, गोपाली पुत्र राकेश, देवेंद्र पुत्र प्रमोद लगातार एक सप्ताह से स्कूल जाते समय रास्ते में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ (minor girl molested) कर तमंचा दिखाकर डरा धमका कर अभद्रता करते थे. छात्राओं के विरोध करने व किसी से शिकायत करने पर दबंग युवक तमंचा दिखाकर उनके भाइयों को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आए दिन दबंग युवकों की छेड़छाड़ से दोनों नाबालिग छात्रा परेशान हो गईं.
यह भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2022: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित असलहा बरामद
पीड़ित छात्राओं के मुताबिक, दबंग युवक विजय ने जबरन मोबाइल देकर कहा कि मुझसे रोजाना फोन से बात करनी है. इतना ही नहीं, दबंग युवकों ने तमंचा दिखाकर धमकाते हुए कहा कि जो वह कहें वही करना पड़ेगा. रोजाना बात नहीं करने पर वे उसके तीनों भाइयों को जान से मार देंगे. दबंगों की धमकी से परेशान वे डर गईं और इसके बारे में अपने परिजनों को बताया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के दादा की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं आरोप है कि थाने में तैनात एक दबंग दारोगा सौरभ इस पूरे मामले को दबाकर आरोपियों को बचाने में लगा हुआ था. पत्रकारों के सामने ही दारोगा ने पीड़ित छात्राओं के भाई के साथ गाला-गलौज की, साथ ही उस दारोगा ने पीड़ित के भाई को थाने में बंद करने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं, दो दारोगा ने पत्रकारों को भी हड़काया.
पत्रकारों का कहना है इस मामले को दारोगा द्वारा पूरी तरह से दबाया जा रहा था. खबर प्रकाशित होने के डर से पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पत्रकारों ने भी दारोगा के दंबगई का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.