आगरा : मामला विधानसभा एत्मादपुर थाना क्षेत्र खंदौली के गांव सेमरा का है. यहां के रहने वाले रामगोपाल बाल्मीकि ने अपनी जमीन पर गांव के ही प्रेमपाल शर्मा पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. रामगोपाल का आरोप है कि गांव में उनका पुश्तैनी कच्चा घर है. जिस पर गांव के दूसरे पक्ष ने कब्जा कर रखा है. गांव में कई बार पंचायत हुई, लेकिन प्रेमपाल पक्ष मानने को तैयार नहीं है.
रामगोपाल का कहना था कि पूर्व में वह राष्ट्रपति भवन में माली के पद पर तैनात थे. अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं, तो गांव में बसना चाहते हैं. लेकिन दूसरा पक्ष जमीन खाली करना नहीं चाहता है. रामगोपाल बाल्मीकि का कहना है कि वह बरसों से राष्ट्रपति भवन दिल्ली में माली की नौकरी करते थे. कभी-कभी वो गांव आते जाते थे.
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले गांव के ही प्रेमपाल ने उनसे उनकी जमीन पर अपनी भैंस बांधने के लिए बोला था. लेकिन उन्होंने भैंस बांधने के साथ टीन शेड डालकर कब्जा कर लिया है. अब वो सेवानिवृत्त हो गए तो कच्चे मकान को तुड़वाकर नया मकान बनाना चाहते हैं. राम गोपाल का कहना है कि कई बार वो प्रेमपाल से जमीन खाली करने के लिए कहे, लेकिन वो नहीं माने.
रामगोपाल का आरोप है कि सोमवार शाम को इसी मुद्दे पर प्रेमपाल, उसके बेटे और रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद रामगोपाल पक्ष के लोगों ने कब्जा हटाने को लेकर महिलाओं से हाथापाई और तोड़फोड़ कर दी. विवाद की सूचना पर ग्राम प्रधान हेमलता बब्बू चौहान और थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रधान के सामने पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी. वहीं थाना खंदौली में दोनों तरफ से तहरीर दी गई है. थानाध्यक्ष अरविंदर निर्वाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मारपीट तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.