आगरा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता के लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने बाइक रैली निकाली. सीएससी संचालकों ने इस दौरान किसानों को योजना के प्रति जागरूक किया. रैली का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने किया.
किसानों को किया जा रहा जागरूक
रविवार को सीएससी द्वारा निकाली गई रैली का आरंभ कलेक्ट्रेट से किया गया. कलेक्ट्रेट से आरंभ होकर ग्रामीण क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों से होते हुए आगरा जिला मुख्यालय पर बाइक रैली का समापन हुआ. बाइक रैली में आगरा जनपद के शहरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सीएससी संचालकों ने भाग लिया.
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राम प्रवेश वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित फसल बीमा का भारतवर्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके. किसानों को लाभान्वित करने के लिए फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है.
सीएससी प्रबंधक आगरा अंकुर कुशवाहा ने बताया कि फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए किसानों के हित में फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत पंजीकरण कराया जा रहा है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को पंजीकरण कराने के लिए आयोजित बाइक रैली में अंकुर कुशवाह, सौरभ सिंह सीएससी सोसायटी आगरा के अध्यक्ष शिवशंकर झा, वरुण गोयल, रीतेश शर्मा, मोहन सिंह, अरविंद कुमार, यशपाल, सतीश चंद वर्मा, अरुण कुमार, नेमी चंद, शवन भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे.