ETV Bharat / state

आगरा: मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला - आगरा पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में दबंगों ने मंदिर के महंत पर हमला कर दिया. पुजारी के साथ की गई मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

agra crime news
दबंगो ने पुजारी पर बोला हमला
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:01 PM IST

आगरा: जिले के थाना जगनेर में रविवार को दबंगों ने मंदिर के महंत पर हमला कर दिया. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दबंग युवकों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दबंग पहले भी महंत पर हमला कर चुके हैं.

थाना जगनेर के आगरा रोड स्थित प्राचीन काली माता के मन्दिर पर महंत तिलक दास और राजू महंत रहते हैं. यहीं के नगला पंगु निवासी भोला और उसके परिवार की मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पुरानी रंजिश हैं. पुलिस के मुताबिक भोला दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है.

पहले भी हो चुका था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक भोला का पूर्व में 20 मई को भी महंत से विवाद हो चुका है. रविवार सुबह भोला अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ मंदिर आया और ईंट से महंत पर हमला किया और गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद विरोध पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस दौरान महंत राजू के सिर पर डंडा लगने से उनका सिर फट गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आगरा: जिले के थाना जगनेर में रविवार को दबंगों ने मंदिर के महंत पर हमला कर दिया. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दबंग युवकों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दबंग पहले भी महंत पर हमला कर चुके हैं.

थाना जगनेर के आगरा रोड स्थित प्राचीन काली माता के मन्दिर पर महंत तिलक दास और राजू महंत रहते हैं. यहीं के नगला पंगु निवासी भोला और उसके परिवार की मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पुरानी रंजिश हैं. पुलिस के मुताबिक भोला दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है.

पहले भी हो चुका था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक भोला का पूर्व में 20 मई को भी महंत से विवाद हो चुका है. रविवार सुबह भोला अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ मंदिर आया और ईंट से महंत पर हमला किया और गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद विरोध पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस दौरान महंत राजू के सिर पर डंडा लगने से उनका सिर फट गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.