ETV Bharat / state

आगरा में बेखौफ बदमाश: पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दिनदहाड़े 11 लाख की लूट

आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों पर हमलाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बदमाश तमंचे से फायर कर मौके से फरार हो गए. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

आगरा में बेखौफ बदमाश
आगरा में बेखौफ बदमाश
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 2:26 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बदमाशों के हौलसे बुलंद हैं. रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारियों से बदमाशों ने दिनदहाड़े 11 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाश एक कर्मचारी को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. कर्मचारी पेट्रोल पंप का कैश जमा करने बैंक में जा रहे थे. वारदात की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस व एसएसपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

बताया जा रहा है कि त्योहार और अन्य छुट्टियां होने की वजह से बैंक 4 दिन से बंद थे, जिसके कारण पेट्रोल पंप का कैश जमा नहीं हो पाया था. मंगलवार जब बैंक खुले तो कर्मचारी इकट्ठा कैश लेकर रुनकता चौकी के पास स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 3 बाइक सवार बदमाशों ने पंप कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद वह बाइक से एक मोहल्ले से होकर भाग रहे थे. इसी दौरान पब्लिक ने बदमाशों को रास्ते में घेर लिया, जिसके बाद बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे.

इसे भी पढ़ें:- आगरा में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एक गंभीर

बदमाशों ने रास्ते से जा रहे एक अन्य युवक की बाइक छीन ली और फरार हो गए. बदमाशों की लोकेशन मथुरा जनपद में बताई जा रही है. इसके लिए मथुरा एसएसपी को जानकारी दे दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बदमाशों के हौलसे बुलंद हैं. रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारियों से बदमाशों ने दिनदहाड़े 11 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाश एक कर्मचारी को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. कर्मचारी पेट्रोल पंप का कैश जमा करने बैंक में जा रहे थे. वारदात की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस व एसएसपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

बताया जा रहा है कि त्योहार और अन्य छुट्टियां होने की वजह से बैंक 4 दिन से बंद थे, जिसके कारण पेट्रोल पंप का कैश जमा नहीं हो पाया था. मंगलवार जब बैंक खुले तो कर्मचारी इकट्ठा कैश लेकर रुनकता चौकी के पास स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि 3 बाइक सवार बदमाशों ने पंप कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद वह बाइक से एक मोहल्ले से होकर भाग रहे थे. इसी दौरान पब्लिक ने बदमाशों को रास्ते में घेर लिया, जिसके बाद बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे.

इसे भी पढ़ें:- आगरा में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एक गंभीर

बदमाशों ने रास्ते से जा रहे एक अन्य युवक की बाइक छीन ली और फरार हो गए. बदमाशों की लोकेशन मथुरा जनपद में बताई जा रही है. इसके लिए मथुरा एसएसपी को जानकारी दे दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.