आगरा : ताजनगरी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब रविवार को चोरी, छिनैती और लूट करने वाले एक सक्रिय गिरोह के सरगना गौरव प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को चेकिंग के दौरान सुल्तान गंज के पास से पकड़ा है. वह पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. आरोपी के पास से काफी जेवरात और नकदी बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक आगरा पुलिस ने पिछले माह चोरी, छिनैती और लूट करने वाले 6 शातिर बदमाशों को पकड़ा था. इस गिरोह के मुख्य सरगना गौरव प्रजापति की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. इसी कड़ी में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान भगवान टॉकीज से सुल्तानगंज की पुलिया मार्ग की ओर जाते वक्त गौरव को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें- आगरा में SDM की बड़ी कार्रवाई, बजरी-गिट्टी से लदे 13 वाहन जब्त, खनन माफियाओं में हड़कंप
थाना न्यू आगरा प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि गौरव प्रजापति अपने साथी शिवम सक्सेना, दिलीप प्रजापति, शिवम माहौर, शानू आदि के साथ मिलकर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी करता है. फिर उस चोरी किए माल को वह एक सुनार को बेचते थे जिसे पिछले माह गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुक है. इस गैंग के सरगना की उन्हें काफी समय से तलाशी ली जिसे आखिरकार रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान गौरव प्रजापति के पास से अंगूठी, पाजेब, हार, जंजीर, झुमकी और टॉप्स समेत 4000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप