आगरा: शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया. लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को कानपुर के बिल्हौर में कार एक्सीडेंट हुआ. इसमें आगरा के रहने वाले मां और बेटे की मौत (Mother Son Died in Kanpur Road Accident) हो गयी. दोनों कानपुर में अपने एक रिश्तेदार को देखने जा रहे थे. कानपुर में सड़क हादसा होने की सूचना मिलने के बाद घर मे कोहराम मच गया. परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए. कानपुर के बिल्हौर में यह सड़क हादसा हुआ.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के एक मां-बेटे की सड़क हादसे में जान चली गयी. हादसा कानपुर के बिल्हौर लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास हुआ था. एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी 58 वर्षीय सुनीता देवी और उनका 35 वर्षीय बेटा रोहित कार से अपने एक रिश्तेदार को देखने कानपुर जा रहे थे. कार बेटा रोहित चला रहा था.
कानपुर में कोतवाली क्षेत्र के नासिरापुर गांव के सामने जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने इनकी कार को टक्कर मार दी. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक एक्सीडेंट के कारण सुनीता देवी और उनके बेटे रोहित की मौत हो गई थी. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सुनीता देवी और रोहित की मौत की सूचना मिलने के बाद घऱ कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद कानपुर पुलिस परिवार को दोनों का शव सौंपेगी. वहीं कानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुशीनगर में सड़क हादसा, आबकारी सिपाही की मौत: कुशीनगर में सड़क हादसा (Kushinagar Road Accident) हो गया. कुशीनगर में आबकारी सिपाही की मौत हो गयी. जिले में हाटा कोतवाली के हल्का नम्बर 3 में आबकारी सिपाही हरिशंकर कुशवाहा (32) पुत्र राजबहादुर की तैनाती थी. शुक्रवार को विभागीय कार्य से क्षेत्र में गए हुए थे. वापस आते समय वह कसया थानाक्षेत्र स्थित हेतिमपुर भैसहा सदर टोला से होकर गुजरने वाली एनएच 28 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत (Excise constable dies in Kushinagar) हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- कैसे दोनों बेटों से मिलेगी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद की कब्र पर गये बेटे