ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने की महिला लेखपाल और उसके परिजनों से अभद्रता, दो को किया गया निलंबित

आगरा में महिला लेखपाल और उसके परिवार से अभद्रता (Misbehave With Female Lekhpal in Agra) करने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:54 AM IST

आगरा में लेखपाल से अभद्रता करने पर पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा: ताजनगरी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस ने महिला लेखपाल और उसके परिवार के साथ अभद्रता की. इसका एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. घटना के बाद से लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार की धमकी दी थी.

खाकी के रौब के आगे पुलिस किसी को कुछ नहीं समझती. इसका एक उदाहरण वायरल वीडियो के रूप में सामने आया हैं. इसमें बमरौली कटारा के थाना प्रभारी विकास राणा एक महिला लेखपाल और उसके परिवार से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. घटना 24 अक्टूबर की है. तहसीलदार के आदेश पर यमुना घाट पर लेखपाल आरती शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी. उनके साथ लेखपाल नाहर सिंह और राजस्व निरीक्षक संजीव सिंह भी ड्यूटी पर तैनात थे.

लेखपाल आरती शर्मा का परिवार प्रतिमा विसर्जन के लिए यमुना घाट पर पहुंचा. लेखपाल आरती शर्मा के पति भी परिजनों के साथ थे. सादा कपड़ों में तैनात एक पुलिसकर्मी से किसी बात को लेकर लेखपाल के परिवार की कहासुनी हो गई. इस बात पर थाना बमरौली कटारा प्रभारी विकास राणा ने लेखपाल के पति के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर लेखपाल आरती शर्मा से पुलिस ने गाली-गलौच भी की.

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हो गया. लेखपाल और परिवार से अभद्रता को लेकर लेखपाल संघ के पदाधिकारी पहले से नाराज थे. संग़ठन की ओर से तहसीलदार सदर को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया था. लेखपालों के कार्य बहिष्कार की धमकी के बाद तहसीलदार ने सीओ को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा. जांच शुरू हुई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने से लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. संग़ठन के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर पाल सिंह का कहना हैं कि महिला लेखपाल के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि जब सरकारी नौकरी में तैनात महिलाकर्मी के साथ पुलिस का यह रवैया था तो आम महिलाओं के साथ पुलिस क्या करती होगी. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कहा कि लेखपाल संघ की जीत हुई है. उन्हें इस बात की खुशी है.

यह भी पढ़ें: शिक्षिका ने सहायक अध्यापक पर बैड टच का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार, बीएसए ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में गवर्नर आनंदी बेन को SDM कोर्ट में पेश होने का समन, राजभवन ने लगायी फटकार

आगरा में लेखपाल से अभद्रता करने पर पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा: ताजनगरी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस ने महिला लेखपाल और उसके परिवार के साथ अभद्रता की. इसका एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. घटना के बाद से लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार की धमकी दी थी.

खाकी के रौब के आगे पुलिस किसी को कुछ नहीं समझती. इसका एक उदाहरण वायरल वीडियो के रूप में सामने आया हैं. इसमें बमरौली कटारा के थाना प्रभारी विकास राणा एक महिला लेखपाल और उसके परिवार से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. घटना 24 अक्टूबर की है. तहसीलदार के आदेश पर यमुना घाट पर लेखपाल आरती शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी. उनके साथ लेखपाल नाहर सिंह और राजस्व निरीक्षक संजीव सिंह भी ड्यूटी पर तैनात थे.

लेखपाल आरती शर्मा का परिवार प्रतिमा विसर्जन के लिए यमुना घाट पर पहुंचा. लेखपाल आरती शर्मा के पति भी परिजनों के साथ थे. सादा कपड़ों में तैनात एक पुलिसकर्मी से किसी बात को लेकर लेखपाल के परिवार की कहासुनी हो गई. इस बात पर थाना बमरौली कटारा प्रभारी विकास राणा ने लेखपाल के पति के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर लेखपाल आरती शर्मा से पुलिस ने गाली-गलौच भी की.

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हो गया. लेखपाल और परिवार से अभद्रता को लेकर लेखपाल संघ के पदाधिकारी पहले से नाराज थे. संग़ठन की ओर से तहसीलदार सदर को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया था. लेखपालों के कार्य बहिष्कार की धमकी के बाद तहसीलदार ने सीओ को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा. जांच शुरू हुई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने से लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. संग़ठन के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर पाल सिंह का कहना हैं कि महिला लेखपाल के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि जब सरकारी नौकरी में तैनात महिलाकर्मी के साथ पुलिस का यह रवैया था तो आम महिलाओं के साथ पुलिस क्या करती होगी. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कहा कि लेखपाल संघ की जीत हुई है. उन्हें इस बात की खुशी है.

यह भी पढ़ें: शिक्षिका ने सहायक अध्यापक पर बैड टच का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार, बीएसए ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में गवर्नर आनंदी बेन को SDM कोर्ट में पेश होने का समन, राजभवन ने लगायी फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.