आगराः ताजनगरी के एक सगाई समारोह में सूट बूट पहनकर घुसे गैंग ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया. गैंग में शामिल बच्चे की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसकी नजर शगुन के लिफाफा और अन्य गहने के बैग पर भी थी. वारदात की सीसीटीवी फुटेज में वह रुपयों से भरा बैग चोरी कर ले जाता दिख रहा है. सगाई समारोह में बैग चोरी होने से खलबली मच गई.
दरअसल, सिकंदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पैलेस में एक सगाई समारोह था. सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले इनकम टैक्स के रिटायर अधिकारी उत्तम सिंह बेटी की सगाई समारोह में व्यस्त थे. सोमवार रात करीब 8 बजे कार्यक्रम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का दौर चल रहा था. इसमें लड़की और लड़का पक्ष के लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिचानें में व्यस्त थे. इस दौरान दुल्हन के पिता उत्तम सिंह ने शगुन और गहने का बैग पास के सोफा पर रख दिया और बेटी व होने वाले दामाद के साथ फोटो खिचवानें लगे. फोटो खिचाकर उत्तम सिंह जब बैग लेने के लिए मुड़े, तो उनके होश उड़ गए. सोफे से बैग गायब था. लड़का और लड़की पक्ष के लोग गायब बैग की तलाश में जुट गए. इधर-उधर बैग देखा. लेकिन, बैग नहीं मिला. समारोह में बैग चोरी होने से हड़कंप मच गया.
लोगों ने चोरी के घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बच्चा दिखा, जिसकी उम्र करीब दस साल लग रही थी. बच्चा समारोह में करीब 2 घंटे से घूम रहा था. कोई उस पर शक न करे, इसलिए उसने बकायदा सूट-बूट भी पहन रखे थे. वह लड़का और लड़की पक्ष के बीच ही बैठा था. इसी बीच उसने मौका देखकर बैग पार कर दिया. मैरज हॉल के बाहर लगे कैमरे में बच्चा बैग लेकर सिकंदरा रोड की तरफ पैदल जाता दिखा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
वहीं, सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बच्चे ने भीड़ के बीच में बड़ी चालाकी से अपना कोट उतारा. उसने फिर कोट रुपए के बैग पर फेंक दिया. एकदम से कोट उठाने के बहाने उसने रुपयों का बैग भी उठा लिया. यह पूरी वारदात उसने महज 10 सेकंड में पूरी की. इस दौरान वह किसी की भी नजर में नहीं आया. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः डिस्ट्रीब्यूटर ने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की रची साजिश, बहन से मांगी 20 लाख फिरौती