आगरा : जिले के एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित एक निजी कॉलेज में आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) की परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया. सिस्टम में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए हजारों छात्रों ने विरोध जताया. वे फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में परीक्षा भी निरस्त कर दी गई.
सुबह 8 बजे से थी परीक्षा : आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित देव कॉलेज में रविवार की सुबह 8 बजे से आईबीपीएस की परीक्षा थी. यह परीक्षा टीसीएस कंपनी की ओर से आयोजित कराई जा रही थी. प्रथम पाली में सोभित कुमार, पायल सैनी, सौरभ सिंघल, आलोक कुमार आदि परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान कई बार सिस्टम बंद हुए. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि पेपर में गड़बड़ी की गई है. इसके बाद दूसरी और तीसरी पाली के छात्र-छात्राओं ने भी विरोध जताना शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस : हंगामे की सूचना पर कॉलेज प्रबंध समिति के हाथ-पैर फूल गए. छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने उनका आरोप है कि परीक्षा में कालेज के अध्यापकों ने गड़बड़ी की है. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई. परीक्षार्थी परीक्षा निरस्त कर फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. बता दें कि कॉलेज में पूर्व में भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाकर छात्र हंगामा कर चुके हैं. कॉलेज परिसर में आए दिन परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा होता है.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, दुकानदार को मारपीट के बाद दी गोली मारने की धमकी
कारोबारी की हत्या में पत्नी सहित तीन को उम्रकैद, जानिए जज ने क्या कहा