आगरा: ताजनगरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने अपने ही शिक्षक की साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की. पीड़ित शिक्षक ने सोमवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
थाना कमला नगर के अवधपुरी कॉलोनी निवासी हिमांशु चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. उनके विद्यालय में पढ़ने वाले एक 12वीं का छात्र अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से गलत बर्ताव करता था. इस वजह से उसका नाम विद्यालय से काट दिया था. विद्यालय से नाम कटने के बाद छात्र दुश्मनी कर बैठा. 19 दिसंबर को वह स्कूल से लौट रहे थे. इसी दौरान छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ सुभाष नगर टी पॉइंट पर उन्हें घेर लिया. सभी अपने हाथों में लाठी-डंडे और सरिया लिए थे. छात्र ने अपने साथियों के साथ अभद्रता करने लगा. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. इसके साथ ही उनकी स्कूटी को भी तोड़ डाला. इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वह अपना एक निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे थे. अस्पताल में कुछ राहत मिलने के बाद उन्होंने केस दर्ज कराया.
कमला नगर थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने बताया कि एक शिक्षक के साथ 19 दिसंबर को उनके ही विद्यालय के छात्रों ने मारपीट की थी. शिक्षक एक निजी चिकित्सालय में उपचार करा रहे थे. शिक्षक ने मेडिकल कराने के बाद छात्र और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है.